देश
Live Update : मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार, कांग्रेस मुख्यालय पर कर सकेंगे अंतिम दर्शन
नई दिल्ली :
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुबह 8 बजे उनकी पार्थिव देह को कांग्रेस मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां पर सुबह साढ़े नौ बजे तक आम लोग उनके दर्शन कर सकेंगे. इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय से उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो निगम बोध घाट तक जाएगी.
उधर, हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है. विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक, हरियाणा के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतलकाीन अवकाश रहेगा. 16 जनवरी से स्कूल पुन: खुलेंगे.