देश
Live Update: PM मोदी के अमेरिकी दौरे का तीसरा दिन, आज संयुक्त राष्ट्र महासभा को करेंगे संबोधित

भारत को अमेरिका के सहयोग से पहला राष्ट्रीय सुरक्षा ‘सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन प्लांट’ मिलने जा रहा है. यह न केवल भारत का पहला, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए दुनिया का पहला ‘मल्टी मटेरियल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट’ होगा. ऐसे में यह प्लांट न सिर्फ भारत, बल्कि अमेरिका के लिए भी काफी महत्व रखता है. यह ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि यह पहली बार है, जब अमेरिकी सेना भारत के साथ इन हाई टेक्नोलॉजी के लिए साझेदारी करने पर सहमत हुई है. दरअसल, यह असैन्य परमाणु समझौते जितना ही महत्वपूर्ण है. पूरी दुनिया जब सेमीकंडक्टर की किल्लत से जूझ रही है, ऐसे में यह प्लांट भारत के भारत की उड़ान में मील का पत्थर साबित होगा.