देश
Live Updates: अमरोहा के मंडी इलाके में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

नई दिल्ली :
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में भीषण आग लग गई. आग मंडी इलाके में लगी और उसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. एसडीएम सुधीर कुमार ने बताया कि आग तेज हवाओं के कारण आग चारों ओर फैल गई और इसके कारण पूरा मंडी क्षत्र इसकी चपेट में आ गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. मंडी समिति के लोगों को बुलाया गया है और वे आग लगने के बाद हुए नुकसान का आकलन करेंगे.