देश

LIVE Updates: गाजियाबाद सीट से बीजेपी चल रही आगे, सिर्फ 33.3% हुआ था मतदाता

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly by-election) में गाजियाबाद की सीट पर चुनाव परिणाम के रुझान आने शुरू हो गए हैं. बीजेपी के संजीव शर्मा यहां से आगे चल रहे हैं. गाजियाबाद में मुख्‍य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच है. यहां से सपा ने सिंहराज जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने संजीव शर्मा को टिकट दिया है. यूपी विधानसभा चुनावों की नौ सीटों में से गाजियाबाद में सबसे कम मतदान दर्ज किया गया था, यहां पर सिर्फ 33.3 फीसदी ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे थे. 

उम्‍मीदवार का नाम पार्टी मतों का अंतर
गयादीन अहीरवार राष्‍ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी पीछे
सिंहराज जाटव समाजवादी पार्टी पीछे
रवि कुमार एआईएमआईएम  पीछे
पूनम हिंदुस्‍तान निर्माण दल पीछे
मिथुन जायसवाल निर्दलीय  पीछे
विनय कुमार शर्मा निर्दलीय पीछे
पवन सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी पीछे
संजीव शर्मा भाजपा  संजीव शर्मा (BJP) आगे
धर्मेंद्र सिंह राष्‍ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्‍या) पीछे
रूपेश चंद्र निर्दलीय पीछे
सत्‍यपाल चौधरी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) पीछे
परमानंद गर्ग बसपा पीछे
शमशेर राणा निर्दलीय पीछे
रवि कुमार पांचाल सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभाष पार्टी)

14 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में 

गाजियाबाद से 14 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. यह यूपी में हो रहे विधानसभा उपचुनाव वाली नौ सीटों में सर्वाधिक हैं. 

विधानसभा सीट रुझान/नतीजे
सीसामऊ समाजवादी पार्टी आगे
कुंदरकी बीजेपी आगे
करहल समाजवादी पार्टी आगे
गाजियाबाद सदर बीजेपी आगे
मझवां बीजेपी आगे
फूलपुर   बीजेपी आगे
खैर       बीजेपी आगे
मीरापुर   रालोद आगे
कटेहरी बीजेपी आगे

अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई सीट 

गाजियाबाद विधानसभा में 4.61 लाख मतदाता है. यह सीट भाजपा विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button