LIVE Updates : लोकसभा और राज्यसभा में आज भी जारी रहेगी बजट पर चर्चा
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर शुरू होने हो गई हैं. दोनों सदनों में केंद्रीय बजट को लेकर हंगामा होने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी.
अनुराग ठाकुर बजट 2024 पर बहस के दौरान बोल रहे थे, जब उन्होंने महाभारत पर गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया था.
22 जुलाई से शुरू हुआ बजट सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा.
Parliament Session Updates
असम बाढ़ प्रबंधन पर कांग्रेस उपनेता ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव
संसद में कई मुद्दों पर चर्चा भी देखने को मिल रही है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने असम बाढ़ प्रबंधन का मुद्दा उठाने के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “मैं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए अनुमति मांगने के अपने इरादे की जानकारी देना चाहता हूं. ताकि तत्काल इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की जा सके. मैं असम में बाढ़ प्रबंधन के लिए केंद्रीय बजट 2024 में किए गए अपर्याप्त आवंटन पर गहरी चिंता व्यक्त करता हूं. साल दर साल, राज्य इस संकट से जूझता है और फिर भी बाढ़ प्रबंधन के लिए किया गया आवंटन अपर्याप्त है.”
अमरपाल मौर्य ने सुनाई कविता
संसद में अमरपाल मौर्य ने अपनी बात खत्म करने से पहले पिता पर आधारित एक कविता भी सुनाई.
‘कंधे पर बिठाकर मेला दिखाता है पिता… ‘
जब संसद में BJP सांसद अमर पाल मौर्य ने सुनाई पिता पर कविता..#BJP । #Parliament । #Father pic.twitter.com/5kbfr0XQ0g
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) July 31, 2024