Live Updates : जम्मू-कश्मीर में आज एलजी से मिलेगा इंडिया गठबंधन का दल, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश

जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजे आने के बाद अब सरकार के गठन की कोशिशें तेज हो गई है. इंडिया गठबंधन के तीन सदस्यों का दल आज उपराज्यपाल से मिलकर पेश सरकार बनाने का दावा पेश करेगा. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार का बड़ा दांव चला है. OBC आरक्षण में क्रीमी लेयर की सीमा 8 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक कर दी गई. राज्य अनुसूचित जाति आयोग के वैधानिक दर्जा देने के लिए अध्यादेश को भी मंजूरी मिल गई है.
गाजा के एक शरणार्थी शिविर में इजरायल ने हमला किया है. इजरायली हमले की चपेट में आने से 27 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई घायल हो गए. तस्वीरों में लोग अस्पताल में भागते हुए नजर आए. लेबनान के सेंट्रल बेरूत में दो अलग-अलग रिहायशी इलाकों में इजरायल के दो बड़े हमले हुए. जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई, वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Live Updates: