दुनिया

Live Updates: इज़रायली मिसाइल से ईरान एयरपोर्ट पर हमला, कई उड़ानें निलंबित

इजरायल का ईरान पर हमला…

इजरायली मिसाइलों ने ईरान (Israel Iran War) में एक जगह पर हमला किया है. ये जानकारी रिपोर्टों के हवाले से मिली है, जिसमें कहा गया है कि ईरान के केंद्र में ये विस्फोट हुए हैं. ईरान की समाचार एजेंसी फार्स ने कहा कि ईरान के केंद्र में स्थित इस्फहान शहर के एक हवाई अड्डे पर विस्फोट की आवाज सुनी गई और ईरान ने इस्फहान, शिराज और तेहरान शहरों की उड़ानें निलंबित कर दी हैं. 

बता दें कि बीते सप्ताह ईरान ने सीरिया में अपने दूतावास परिसर में एक संदिग्ध इजरायली हमले के बाद जवाबी हमले में सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं.अधिकांश ड्रोन और मिसाइलों को इजरायली क्षेत्र में पहुंचने से पहले ही मार गिराया गया था. ईरान ने सीरिया की राजधानी दमिश्मक में स्थित उसके राजनयिक परिसर पर एक अप्रैल को हुए हमले का संदेह इजराइल पर जताया था, जिसमें ईरानी इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल सहित सात सदस्यों की मौत हो गई थी. ईरान ने इस हमले के जवाब में पहली बार अपनी जमीन से इजराइल पर सीधे तौर पर हमला किया था.

 

LIVE UPDATES:

तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ाने फिर शुरू : AFP

स्टेट मीडिया का कहना है कि तेहरान के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ानें फिर शुरू हो गईं: समाचार एजेंसी AFP

ईरान के लिए उड़ानें रद्द
दुबई की फ्लाईदुबई एयरलाइन ने एक बयान में कहा गया कि ऑफिश्यिल अलर्ट मिलने के बाद शुक्रवार को ईरान के लिए उड़ानें रद्द कर दी हैं : AFP

यह भी पढ़ें :-  क्या इजरायल का जासूस है ईरानी सेना का कमांडर? जानें क्या है इस्माइल कानी का रहस्य

‘कोई बड़ा नुकसान नहीं’- ईरान मीडिया
धमाकों की आवाज सुनने के बाद ईरान मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया- ‘कोई बड़ा नुकसान नहीं’

इजरायली सेना ने कहा- इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते
ईरान में विस्फोटों की रिपोर्ट के बाद इजराइली सेना का कहना है कि ‘इस समय कोई टिप्पणी नहीं कर सकते ‘: समाचार एजेंसी AFP

इस्फ़हान में परमाणु संयंत्र ‘पूरी तरह से सुरक्षित’
ईरान मीडिया का कहना है कि इस्फ़हान में परमाणु संयंत्र ‘पूरी तरह से सुरक्षित’: समाचार एजेंसी AFP

ईरान ने कहा- ड्रोन मार गिराए, फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं
ईरान का कहना है कि ड्रोन मार गिराए गए, ‘फिलहाल कोई मिसाइल हमला नहीं’: समाचार एजेंसी AFP

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button