Live Updates : लोकसभा में पेश होगा 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल, दिल्ली-NCR में फिर लागू हुआ GRAP-4
देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाला एक संवैधानिक संशोधन विधेयक आज लोकसभा में पेश किया जाएगा. फिर इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है. लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंगलवार को संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 को लोकसभा में पेश करेंगे.
गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने ठंड के मौसम की स्थिति को देखते हुए जिले के सभी विद्यालियों को मंगलवार से सुबह 9 बजे से कक्षाएं शुरू करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा, प्रशासन ने प्रदूषण और चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना के तीसरे चरण के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के कारण विद्यालयों को पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ‘हाइब्रिड मोड’ पर चलाने का भी आदेश दिया है.
दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 पहुंच गया है. कुछ इलाकों में AQI के 400 पार जाने की खबर है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP-4 की पाबंदियां लागू कर दी हैं.