LIVE: आज अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट लेडी ने इन खास लोगों को बुलाया

वॉशिंगटन:
अमेरिका के राष्ट्रपति पद को दूसरी बार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित करेंगे. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को इन्विटेशन दिया है. जिनमें फायर फाइटर्स की फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली को आमंत्रित किया है. ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं.
Trump Congress Speech LIVE:
6:55- अमेरिकी कांग्रेसी जैक नून ने कहा कि आज रात, हमें राष्ट्रपति ट्रंप तीन प्रमुख मुद्दों पर सुनने का एक शानदार अवसर मिलने वाला है . अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना…ट्रंप प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि हम अमेरिकियों को प्राथमिकता देने में सक्षम रहे हैं…”
6:50- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में बताएंगे कि इन 44 दिनों में उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के लिए उनकी सरकार ने क्या-क्या बड़े कदम उठाए हैं. भारतीय समय के मुताबिक ट्रंप यह संबोधन सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.
6:40- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को संबोधित करने जा रहे हैं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यूएस कांग्रेस में यह उनका पहला संबोधन होगा. आपको बता दें कि अमेरिका की संसद को ही कांग्रेस कहा जाता है.