दुनिया

LIVE: आप बहुत मेहनत से काम कर रहे हो…; जब अमेरिकी संसद में राष्ट्रपति ट्रंप ने की मस्क की तारीफ


वॉशिंगटन:

अमेरिका के राष्ट्रपति पद को दूसरी बार संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं. संसद पहुंचने पर ट्रंप का तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया गया. इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने स्पेशल गेस्ट को इन्विटेशन दिया है. जिनमें फायर फाइटर्स की फैमिली, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत कई लोग शामिल है. अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ने पिछले साल गोलीबारी करने के आरोपी द्वारा मारे गए एक फायर फाइटर के परिवार, रूसी सरकार द्वारा बंधक बनाए गए एक अमेरिकी टीचर और एक अवैध प्रवासी के हमले में मारी गई युवा नर्सिंग स्टूडेंट की फैमिली को आमंत्रित किया है. ये सभी मंगलवार को राष्ट्रपति के संसद के संयुक्त सत्र पर पहले संबोधन के लिए आमंत्रित विशेष अतिथियों में शामिल हैं.

Trump Congress Speech LIVE: 

8:32- ट्रंप ने कहा कि भारत हम पर बहुत टैरिफ लगाता है और चीन भी. अगर आप अपना उत्पाद अमेरिका में नहीं बनाते हैं, तो आपको टैरिफ देना होगा. कुछ मामलों में, वह टैरिफ काफी ज्यादा होगा. उनका कहना है कि अन्य देश अमेरिका से “बहुत अधिक” टैरिफ वसूलते हैं, यह बहुत गलत है. अन्य देशों ने दशकों से हमारे खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया है, और अब उन्हें इस्तेमाल करने की हमारी बारी है. टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होंगे. वे हम पर जो भी टैरिफ लगाएंगे, हम उन पर टैरिफ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं इसे 1 अप्रैल शुरू करना चाहता था, लेकिन मैं अप्रैल फूल डे का आरोप नहीं लगाना चाहता था. 

8:26- ट्रंप का कहना है कि आज ब्याज दरों में बड़ी सुंदर गिरावट आई है. वे “गोल्ड कार्ड वीज़ा प्रणाली शुरू करेंगे, जिसके तहत 5 मिलियन डॉलर में अमेरिकी नागरिकता हासिल करने का रास्ता खुलेगा. उनका दावा है कि गोल्ड कार्ड से “बहुत अधिक” नौकरियां पैदा होंगी और कंपनियों को “बड़ी सफलता” मिलेगी. अब हम प्रतिभाशाली, मेहनती और नौकरी पैदा करने वाले लोगों को लाएंगे. वे बहुत सारा पैसा देंगे और हम उस पैसे से अपना कर्ज कम करेंगे.

8:24– ट्रंप ने कहा कि  हम ऐसे लोगों को नागरिकता बेचने जा रहे हैं, जो यहां के लोगों के लिए ज्यादा ज्यादा नौकरियां पैदा करेंगे. कामयाब लोगों का अमेरिका में स्वागत है. ऐसे नौकरशाहों के दिन अब खत्म होने वाले हैं जिन्हें कभी चुना ही नहीं गया था.  हम उन्हीं कार लोन्स में छूट देने वाले हैं जो अमेरिका में ही बनी हों. अमेरिका के लिए स्वर्ण युग आया है.  लेफ्ट के प्रोपगैंडा पर पैसे खर्च किए गए.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने कहा कि हम हर फ्राड को खत्म करेंगे. जो पैसे बर्बाद हो रहे हैं उसे रोकेंगे. इससे हम अमेरिकियों के परिवार की मदद करेंगे. हम फेडरल बजट को बैलेंस करने जा रहे हैं. जो बीते 24 साल में किसी ने नहीं किया.

8:23- ट्रंप ने दावा किया कि 100 वर्ष से अधिक उम्र के लाखों मृत लोगों को सामाजिक सुरक्षा भुगतान मिल रहा है. हम पता लगाएंगे कि वह पैसा कहां जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

8:22- ट्रंप ने कहा कि मेरा मकदस हमारे अर्थव्यस्था का रेस्क्यू करने का है. हम इस दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.  एक राष्ट्रपति के तौर पर में अमेरिका को अफोर्डेबल बनाने की दिशा में हर दिन काम कर रहा हूं. जो बाइडेन के शासन में अर्थव्यवस्था सबसे खराब दौर में पहुंची. हम कॉस्ट ऑफ एनर्जी को कट करने पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  Nepal Plane Crash Video Full: वो आखिरी कुछ सेकंड... नेपाल में कैसे हुआ प्‍लेन क्रैश? 2 खौफनाक वीडियो में देखिए

8:20- ट्रंप ने कहा कि उनका प्रशासन अलास्का में एक विशाल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जापान, दक्षिण कोरिया और अन्य देश प्रत्येक खरबों डॉलर के निवेश के साथ भागीदार बनना चाहते हैं. यह वास्तव में शानदार होगा और यह पूरी तरह से तैयार है.”

8:19- ट्रप ने कहा कि 100 नए पावर प्लांट खोले जाएंगे. टैक्स पेयर्स के पैसे को बर्बाद होने से भी बचाना हमारा मकसद है.  इसके लिए ही हमने DOGE बनाया है जिसे मस्क हेड करते हैं. तुम बहुत मेहनत से काम करते हैं मस्क… यूरोप औऱ मिडिल ईस्ट में पैसे खर्च हुए. पिछली सरकार ने काफी पैसा बेकार की चीजों में बेकार किया है.  हम उस पैसे को वापस लाएंगे. और अपने यहां महंगाई कम करने की दिशा में काम करेंगे. 500 बिलियन डॉलर बर्बाद हो रहे थे. हम इस पैसे को रोकेंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

8:17- ट्रंप ने अंडे की कीमत बेकाबू हो जाने के लिए जो बाइडेन को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा, “हम इसे वापस नीचे लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” उन्होंने कहा कि उनके प्रशासन का मुख्य ध्यान ऊर्जा की लागत को कम करके “मुद्रास्फीति को हराना” है. उन्होंने कहा, “इसलिए, ऑफिस में अपने पहले दिन, मैंने राष्ट्रीय ऊर्जा इमरजेंसी का ऐलान किया.” उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास पृथ्वी पर किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक सोना है. मैंने इसे हासिल करने के लिए अब तक की सबसे प्रतिभाशाली टीम को पूरी तरह से अधिकृत किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

8:13- ट्रंप जब अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित कर रहे थे तब एक वक्त ऐसा भी आया जब वो खुद को मस्क की तारीफ करने से नहीं रोक सकें. अपने संबोधन के बीच में ट्रंप ने कहा कि शुक्रिया, आप बहुत मेहनत से काम कर रहे हो…

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पब्लिक स्कूलों से “क्रिटिकल रेस थ्योरी” (CRT) जैसी जहरीली विचारधारा को हटा दिया है. अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति के रूप में यह तय कर दिया है कि केवल दो ही जेंडर हैं: पुरुष और महिला.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किए हैं जिससे ट्रांसजेंडर एथलीट्स को महिलाओं के खेलों में हिस्सा लेने से रोका जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

8:11- ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे संगठनों जैसे कई अंतरराष्ट्रीय समझौतों से अमेरिका को बाहर निकालने के अपने कदमों का बखान करते हुए इसे बड़े सपनों और साहसिक कार्रवाई का समय” बताया. कांग्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हर दिन, मेरा प्रशासन अमेरिका को वह बदलाव लाने के लिए संघर्ष कर रहा है जिसकी अमेरिका को जरूरत है ताकि वह भविष्य ला सके जिसका वह हकदार है.”

8:10-  ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अंग्रेजी को अमेरिका की आधिकारिक भाषा बनाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, और मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर “अमेरिका की खाड़ी” कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने संपूर्ण संघीय सरकार, निजी क्षेत्र और अमेरिकी सेना में “तथाकथित विविधता समानता और समावेशन नीतियों के अत्याचार को समाप्त कर दिया है”

Latest and Breaking News on NDTV

8:06-  ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘मैंने अब तक लगभग 100 एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर साइन किए और छह हफ्ते पहले पद संभालने के बाद 400 से ज्यादा कार्यकारी कदम उठाए हैं. हमारी 43 दिन की सरकार देश के इतिहास में सबसे सफल रही है. सात ही ये भी दावा किया कि जॉर्ज वाशिंगटन का कार्यकाल ‘नंबर दो’ था, जबकि उनका सबसे ऊपर है.

Latest and Breaking News on NDTV

8:00- ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी घोषित कर दीहै और “हमारे देश पर आक्रमण को रोकने” के लिए अमेरिकी सेना और पेट्रोलिंग टीम को तैनात किया है. उनका दावा है कि जो बाइडेन के शासन में, हर महीने सैकड़ों हज़ारों अवैध क्रॉसिंग” होती थीं. उनका कहना है कि आज रात उनके सामने डेमोक्रेटिक को देखकर उन्हें एहसास हुआ कि “मैं उन्हें खुश करने या उन्हें खड़ा करने या मुस्कुराने या ताली बजाने के लिए कुछ भी नहीं कह सकता”“यह बहुत दुखद है. आपको ऐसा नहीं होना चाहिए,” 

Latest and Breaking News on NDTV

7:56- ट्रंप ने कहा कि हमने बेहतरीन काम किया है. डोनाल्ड ट्रंप ने बाइडेन को इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. ट्रंप ने कहा कि हमारा कार्यकाल सफल रहा. अमेरिका की वापसी हो चुकी है. अमेरिका फिर पुरानी गति पर आ चुका है. हमें चुनाव में ऐतिहासिक जनादेश मिला है. मैंने 100 एग्जिक्युटिव ऑर्डर पर साइन किए. लोगों ने मुझे जो करने के लिए चुना है मैं वो ही कर रहा हूं. सत्ता में आने के बाद हमारा पहला महीने आज के इतिहास में सबसे सफल पहला महीना रहा है. हम इसे और सफलतापूर्ण बनाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

7:51-  अमेरिकी संसद में ट्रंप ने कहा कि हमारा जोश वापस आ गया है, हमारा गौरव वापस आ गया है, हमारा आत्मविश्वास वापस आ गया है, और अमेरिकी सपना पहले से कहीं ज़्यादा बड़ा और बेहतर हो रहा है, अमेरिकी सपना “अजेय” है और देश “वापसी की कगार पर है.” ट्रंप ने कहा कि हमनें गैर-कानूनी तरीके से घुसने वाले लोगों को रोकने के लिए बॉर्डर पर सेना लगाई. और हमारे कार्यकाल में ये अब तक का सबसे कम है. जो लोग ऐसे आते थे उन्होंने मेरी बात सुनी और वो नहीं आए. जो बाइडेन जो अब तक के सबसे बेकार राष्ट्रपति रहे उनके कार्यकाल में ये लोग गैरकानूनी तरीके से घुस रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

7;49- अमेरीकी संसद कांग्रेस को संबोधित करने से पहले ट्रंप ने लोगों का जताया आभार

Latest and Breaking News on NDTV

7:44- अमेरिकी राष्ट्रपति जैसे ही कांग्रेस में दाखिल हुए, वैसे ही वहां खड़े नेताओं पर और गेस्ट ने तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

Latest and Breaking News on NDTV

7:38- कांग्रेस के दोनों सदनों के कई डेमोक्रेट्स ने ऐलान किया है कि वे ट्रंप संबोधन में शामिल नहीं होंगे. इनमें सीनेटर मार्टिन हेनरिक, पैटी मरे, डॉन बेयर, एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कोर्टेज, बेका बालिंट, डायना डेगेट जैसे नेता शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:31- कुछ डेमोक्रेट, यूक्रेन के प्रति समर्थन जताने के लिए नीले और पीले रंग के स्कार्फ और टाई पहन कर संसद में पहुंचे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:28- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस में अपने संबोधन में कह सकते हैं कि ‘अमेरिकी सपने को रोका नहीं जा सकता.

Latest and Breaking News on NDTV

7:25- ट्रंप अब थोड़ी ही देर में अमेरिकी संसद कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं, उनके इस संबोधन को सुनने के लिए तमाम गेस्ट संसद में पहुंच चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:21- टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी यूएस कांग्रेस पहुंच हैं. जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब से थोड़ी ही देर में कांग्रेस को संबोधित करने वाले हैं. मस्क ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

7:10- स्पेशल गेस्ट में  हेलेन कॉम्पेरेटोरे और उनकी बेटियां एलिसन और कायली शामिल हैं. हेलेन कॉम्पेरेटोरे फायर फाइटर कोरी कॉम्पेरेटोरे की पत्नी हैं, जिनकी हत्या उस बंदूकधारी ने की थी, जिसने जुलाई 2024 में बटलर, पेनसिल्वेनिया में एक रैली में ट्रंप पर गोली चलाई थी. ट्रंप उस समय राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे.

Latest and Breaking News on NDTV

7:05- इस खास अवसर पर उनकी पत्नी मेलानिया ने विशेष अतिथियों के तौर पर एक फायर फाइटर का परिवार, बंधक बनाए गए अमेरिकी टीचर समेत सामान्य पृष्ठभूमि वाले कई लोगों को आमंत्रित किया है.

Latest and Breaking News on NDTV

7:00- अमेरिकी संसद में ट्रंप का यह भाषण ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिकी सरकार रूस-यूक्रेन वॉर और मिडिल ईस्ट में संघर्ष को खत्म करने और फेडरल सरकार में बदलाव पर तवज्जों दे रही है. ट्रंप अपने संबोधन में टैरिफ, अप्रवासी समस्या, USAID फंडिंग, मस्क के DoGE विभाग की वर्किंग जैसे उन तमाम मुद्दों पर बोल सकते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

6:55- अमेरिकी कांग्रेसी जैक नून ने कहा कि आज रात, हमें राष्ट्रपति ट्रंप तीन प्रमुख मुद्दों पर सुनने का एक शानदार अवसर मिलने वाला है . अमेरिकी ऊर्जा स्वतंत्रता, राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना…ट्रंप प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि हम अमेरिकियों को प्राथमिकता देने में सक्षम रहे हैं…”

Latest and Breaking News on NDTV

6:50- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में बताएंगे कि इन 44 दिनों में उन्होंने अमेरिका को फिर से महान बनाने (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन) के लिए उनकी सरकार ने क्या-क्या बड़े कदम उठाए हैं. भारतीय समय के मुताबिक ट्रंप यह संबोधन सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

6:40- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिकी संसद (कांग्रेस) को संबोधित करने जा रहे हैं. 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद यूएस कांग्रेस में यह उनका पहला संबोधन होगा. आपको बता दें कि अमेरिका की संसद को ही कांग्रेस कहा जाता है.

यह भी पढ़ें :-  हिंसा बर्दाश्त नहीं..." : भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों से चिंतित अमेरिका की दो टूक


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button