देश

महाराष्ट्र : लातूर के हॉस्टल के खाने में मिली छिपकली, 50 छात्राएं बीमार


लातूर:

महाराष्ट्र के लातूर में पूरणमल लाहोटी हॉस्टल में खाना खाने से 50 लड़कियों की तबीयत बेहद खराब हो गई. इसके बाद सभी बीमार छात्राओं को अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं कुछ को इलाज के तुरंत बाद ही हॉस्टल वापस भेज दिया गया. डॉक्टर ने बताया कि सभी छात्राओं की तबीयत स्थिर है. छात्राओं का कहना है कि खाने में छिपकली निकली थी.

छात्राओं के मुताबिक भोजन में छिपकली पाई गई थी. अस्पताल के मुताबिक रात के 9 बजे बीमार छात्राओं का अस्पताल आने का सिलसिरा शुरू हुआ था. इसके तुरंत बाद ही सभी का इलाज शुरू किया गया. 

डॉक्टरों के मुताबिक सभी छात्रों की तबीयत अब ठीक है और सभी खतरे स बाकहर हैं. कुछ को तुरंत हॉस्टल वापस जाने दिया गया था. कुछ को भर्ती करना पड़ा.लेकिन सभी ठीक हैं. 

छात्राओं से मिलने अस्पताल पहुंचे थे लातूर सांसद

लातूर के सांसर डॉ. शिवाजी कलगे ने The Hindkeshariसे इस मामले पर बात करते हुए कहा, अभी-अभी मुझे पता चला कि फूड पॉइजनिंग का इशू गॉरमेंट पॉलिटेक्निक वुमन हॉस्टल में हुआ और बहुत सारी लड़कियां अस्पताल में भर्ती है. लड़कियां घबराई हुई थीं लेकिन सबसे बात करने के बाद उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया और उसके बाद घर भेज दिया गया. वहीं जिन लड़कियों को उल्टी हो रही थी उन्हें जरूरी ट्रीटमेंट दिया गया. 

जिला अधिकारी से बात करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “मैडम से इस बारे में बात हुई और उन्होंने कहा है कि फूड पॉइजनिंग जो हुआ, उसका क्या कारण है और इसमें दोशी कौन है इसकी जांच के उन्होंने आदेश दिए हैं.”

यह भी पढ़ें :-  कोलकाता डॉक्टर रेपः संजय राय के अंदर छिपे 'जानवर' को देख हैरान रह गए CBI अधिकारी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button