देश

घर पर लगा है ताला, मुंबई स्थित फ्लैट से खाली हाथ लौटी पुलिस ; कहां है रणवीर इलाहाबादिया?


मुंबई:

मुंबई और असम पुलिस की टीम यूट्यूब शो में की गई विवादास्पद टिप्पणी की जांच के तहत शुक्रवार को यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के आवास पर पहुंचीं. लेकिन उसका फ्लैट बंद मिला. माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर रणवीर इलाहाबादिया की आपत्तिजनक टिप्पणियों की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. इस सिलसिले में देश भर में कई स्थानों पर इलाहाबादिया और अन्य के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. इलाहाबादिया ने यह विवादित टिप्पणी समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में की थी.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में जांच शुरू करने वाली मुंबई पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उसके फ्लैट पर गई, लेकिन घर बंद मिला.”

इलाहाबादिया को उसके विवादास्पद बयानों की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को खार पुलिस थाने में उपस्थित रहने के लिए कहा गया था. लेकिन उसके उपस्थित न होने पर पुलिस ने दूसरा समन जारी कर उसके शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए कहा था.

उन्होंने बताया कि इलाहाबादिया ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उसका बयान उससके आवास पर दर्ज किया जाए, लेकिन इस अनुरोध को ठुकरा दिया गया. इस बीच, असम पुलिस की एक टीम भी गुवाहाटी में दर्ज एक मामले में इलाहाबादिया से पूछताछ करना चाहती है. असम के एक निवासी ने शो में कथित तौर पर अश्लीलता को बढ़ावा देने के लिए शिकायत की थी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके अनुसार, मुंबई और असम पुलिस की टीम आज सुबह इलाहाबादिया के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर गईं, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था. इसके बाद दोनों पुलिस टीम खार पुलिस थाने लौट आईं.”

यह भी पढ़ें :-  मोहन यादव ने ली मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ, जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला बने डिप्टी सीएम

गुवाहाटी में मामला सोमवार को दर्ज किया गया था. इलाहाबादिया और रैना के अलावा, असम में दर्ज मामले में आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा का भी नाम है.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button