Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: एस जयशंकर ने दिखाई गजब की तेजी, सबसे पहले वोट डालकर ले लिया ये खास सर्टिफिकेट

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में आज दिल्ली की 7 सीटों पर सुबह 6 बजे से जोर शोर से वोटिंग (Delhi Voting) हो रही है, जो कि शाम को 5 बजे तक जारी रहेगी. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar Voting) ने भी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोट डालकर उन्होंने कहा, “दिल्ली के वोटर्स एक बार फिर पीएम मोदी और विकसित भारत का समर्थन करेंगे.”
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिल्ली में डाला वोट
खास बात यह है कि विदेश मंत्री अपने मतदान केंद्र के पहले पुरुष मतदाता बने, इस दौरान उनको प्रमाण पत्र भी दिया गया. एस जयशंकर ने अपना वोटिंग प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा, “मैं इस बूथ पर पहला पुरुष वोटर था.” इसके साथ ही विदेश मंत्री ने भरोसा जताया कि दिल्ली के वोटर्स एक बार फिर से मोदी सरकार का समर्थन करेंगे.
“घर से निकलें और वोट डालें”
विदेश मंत्री ने कहा, “हम चाहते हैं कि लोग बाहर निकलें और अपना वोट डालें, यह देश के लिए एक निर्णायक पल है. मुझे विश्वास है कि बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी.” इसके साथ ही विदेश मंत्री ने फर्स्ट पुरुष वोटर प्रमाणपत्र के साथ अपनी एक फोटो एक्स पर भी पोस्ट की. फोटो में वह हाथ में सिर्टिफिकेट दिखाते नजर आ रहे हैं.
Cast my vote in New Delhi this morning.
Urge all voting today to turnout in record numbers and vote in this sixth phase of the elections. pic.twitter.com/FJpskspGq9
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) May 25, 2024
देश की इन 58 सीटों पर छठवें चरण में हो रहा मतदान
बता दें कि छठवें चरण में आज देश की जिन 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें बिहार और बंगाल की आठ-आठ, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, उत्तर प्रदेश की 14 और जम्मू-कश्मीर की अंतिम सीट अनंतनाग-राजौरी शामिल है. अंतिम चरण का चुनाव 1 जून को होगा और 4 मई को चुनाव के रिजल्ट घोषित होंगे. चुनाव में मुख्य मकाबला एनडीए और इडिया गठबंधन के बीच है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: बीजेपी या AAP-कांग्रेस गठबंधन… 7 सीटों पर कौन मारेगा बाजी? आज तय करेंगे दिल्लीवाले
Advertisement
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: छठे चरण के मतदान के बीच महिलाओं और युवा वोटर्स से PM मोदी की ये भावुक अपील