Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सात चरणों में होंगे मतदान, VVIP सीट्स पर इस दिन डाले जाएंगे वोट

ECI to Announce 2024 Election Date: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में पहले चरण में 8 सीटों पर मतदान होने हैं
निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे मतदान
पहला चरण- 19 अप्रैल
यह भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होंगे. पहले चरण में रामपुर, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर प्रमुख सीट हैं. इस चरण के तहत कुल 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
दूसरा चरण- 26 अप्रैल
दूसरे चरण में भी उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान होंगे. ये वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. इस दौरान गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ जैसी प्रमुख सीटों पर मतदान होंगे.
तीसरा चरण- 7 मई
यूपी की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग की जाएगी. इस चरण के दौरान फिरोजाबाद, बरेली, आगरा प्रमुख सीटे हैं.
चौथा चरण- 13 मई
चौथे चरण के तहत यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे. ये मतदान 13 मई को होंगे. इस दौरान कानपुर, हरदोई प्रमुख सीटें हैं.
पांचवां चरण- 20 मई
लखनऊ, रायबरेली, अमेठी जैसी VVIP सीट्स पर पाचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान कराए जाएंगे. इस चरण में कुल 14 सीटों पर वोटिंग होगी.
छठा चरण- 25 मई
यूपी की आज़मगढ़, इलाहाबाद सहित 14 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे