Lok Sabha Election Exit Poll Result 2024: NDA नहीं जा रही 400 पार, INDIA को 150 सीटें, तमिलनाडु-केरल में BJP की एंट्री

नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के सातों फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. अब 4 जून को नतीजे आएंगे, लेकिन उससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और एजेंसियों के एग्जिट पोल (Exit Poll Result 2024) सामने हैं. ज्यादातर Exit Poll में तीसरी बार मोदी सरकार के आने का अनुमान है, लेकिन किसी भी एग्जिट पोल में BJP की अगुवाई वाले NDA के 400 पार नहीं होते दिख रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 370 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी दलों के INDIA अलायंस को 125 से 150 सीटें मिल सकती हैं. The Hindkeshariने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों का कंपाइल एनालिसिस किया है. The Hindkeshariके Poll of Exit Poll 2024 के मुताबिक, NDA को ओवरऑल 358 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस को 148 सीटों का अनुमान है. जबकि अन्य को 37 सीटें मिलती दिख रही हैं.
तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को बिहार में झटका लग सकता है. यहां उसकी 10 सीटें घट सकती हैं. जबकि INDIA गठबंधन को 42% सीटें मिलती दिख रही हैं. दूसरी ओर, दक्षिण भारत में BJP की एंट्री होती दिख रही है. यहां 3 एग्जिट पोल में BJP को तमिलनाडु में 2-3 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है. केरल में भी BJP का खाता खुलने जा रहा है. यहां भी NDA को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. कर्नाटक में BJP को फायदा मिलेगा. यूपी की बात करें, तो यहां BJP की कुछ सीटें घट सकती हैं.
यहां देखिए तमाम एग्जिट पोल के नतीजे:-
– इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में तमिलनाडु में INDIA को 33-37 सीटें, BJP को 2-4 सीटें मिलने के आसार हैं.
–इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के पोल में कर्नाटक में NDA को 55% वोट मिले हैं. सीटों की बात करें, तो NDA को 20-22 सीटें मिलती दिख रही हैं. INDIA अलायंस को 3-5 वहीं JDS को 3 सीटें मिली हैं.
–इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडियाके मुताबिक बिहार में INDIA को 48 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. राज्य की 40 सीटों में से NDA को 29-33 सीटें मिलने का अनुमान है.
–रिपब्लिक-PMARQ के एग्जिट पोल में BJP प्लस को 359 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. जबकि कांग्रेस की लीडरशिप वाले INDIA अलायंस के लिए 150 सीटों का अनुमान जताया गया है.
–इंडिया न्यूज-डी डायनामिक्स के एग्जिट पोल में BJP प्लस (NDA) को 371 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. INDIA अलायंस को 125 सीटें मिलने का अनुमान है.
–इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में NDA के लिए 371 सीटों का अनुमान है. जबकि INDIA को 125 सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं.
–SAAM-जन की बात के एग्जिट पोल में BJP प्लस यानी NDA को 377 सीटें पर जीत का प्रिडिक्शन है. INDIA अलायंस को 151 सीटें मिलती दिख रही हैं.
–रिपब्लिक भारत मैट्रिज के एग्जिट पोल में NDA को 368 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA 125 सीटें जीत सकती है.
–News Nation के एग्जिट पोल में NDA को 342 से 338 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि INDIA अलायंस को 153-169 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों को 21-23 सीटें मिल सकती हैं.
–दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में NDA को 281 से 350 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि INDIA के लिए 145 से 201 सीटों का अनुमान जताया गया है. अन्य पार्टियों के खाते में 33 से 49 सीटें जा सकती हैं.
-इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल के मुताबिक, NDA को 371-401 सीटें मिलती दिख रही है. INDIA अलायंस को 109 से 139 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 28-38 सीटें जा सकती हैं.
–ABP-C वोटर्स के एग्जिट पोल का इंतजार है.
–News24-टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल का इंतजार है.