Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

Lok Sabha Election Result 2024: वे 5 वादे जिनके जरिए पीएम मोदी ने तय कर दी अपनी जीत

संविधान हर हिंदुस्तानी को उसकी गरिमा के साथ जीने का अधिकार देता है. उसी संविधान से आरक्षण भी निकला है जिसने पिछड़े, दलित और आदिवासी समाज को वक्त के साथ बेहतर जिंदगी का जरिया दिया. कांग्रेस (Congress) इस बार आरक्षण को लेकर बेहद आक्रामक रही जातिगत गिनती के साथ वह आरक्षण की संवैधानिक सीमा को खत्म करने की बात कर रहे थे. 

आरक्षण और संपत्ति के बंटवारे के मुद्दों पर घमासान  
आरक्षण का मुद्दा इस देश में हमेशा से अहम रहा है. संविधान निर्माण के साथ ही अनुसूचित जाति के लिए 15 फीसदी और अनुसूचित जनजाति के लिए 7.5 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था कर दी गई थी. ओबीसी (OBC) के लिए आरक्षण की मांग लंबे समय से हो रही थी, जिसे प्रधानमंत्री रहते हुए वीपी सिंह ने 1990 में लागू किया, जिसके तहत ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण का प्रावधान मिला. सन 2019 में नरेंद्र मोदी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीब लोगों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की. खास बात यह रही कि जहां वीपी सिंह को पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण देने का कोई फायदा नहीं हुआ वहीं नरेंद्र मोदी को 2019 के चुनाव में इसका भरपूर लाभ मिला. पीएम मोदी ने इस चुनाव में भी आरक्षण को यूं ही आगे चलाते रहने की गारंटी दी, तो साथ ही अपने मतदाताओं को यह भी बताते रहे कि कांग्रेस आएगी तो आरक्षण में बंदरबांट कर देगी. 

यह चुनावी घमासान आरक्षण के हक और हकदारों तक ही नहीं रुका बल्कि इससे आगे संपत्ति का सवाल भी आ गया. दरअसल चुनाव के दौरान इस विवाद को हवा दे दी कांग्रेस के ओवरसीज प्रमुख रहे सैम पित्रोदा ने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेम पित्रोदा के बयान को बहुत बड़ा चुनावी विमर्श बना दिया. बात फिर संपत्ति तक ही नहीं रुकी बल्कि महिलाओं के मंगल सूत्र तक जा पहुंची. लेकिन इन सारे मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाकर और अपने भाषणों के फोकस में रखकर पीएम मोदी जनता का दिल जीतने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी ने दिल्ली चुनावों के लिए नया कैंपेन सॉन्ग 'भाजपा दिल्ली में' किया जारी

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष पर जोरदार हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का केंद्र बिंदु विकास रहा है. अपनी योजनाओं के जरिए मोदी सरकार ने हर तबके को विकास की धारा में शामिल किया, हर तबके तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया. इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार पर सख्त तेवर अपनाए. अपनी रैलियों में वे जनता को लगातार यही संदेश देते रहे कि भ्रष्टाचार को लेकर वे जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलते हैं. इसके अलावा उन्होंने परिवारवाद पर भी जमकर निशाना साधा. इन मुद्दों के सहारे जो संदेश वे जनता को देना चाहते थे उसमें उन्हें कामयाबी मिली. 

चुनाव के वक्त विपक्ष के दो-दो मुख्यमंत्रियों का रास्ता जनता के बीच न जाकर जेल तक पहुंच गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया था, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा, साथ ही प्रचार के लिए उनको कुछ दिनों की जमानत भी मिल गई. लेकिन विपक्ष के ये मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए. इनका आरोप है कि इन्हें फंसाया गया और पीएम मोदी ने इसको एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना दिया कि वे किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं. 

प्रधानमंत्री मोदी ने भ्रष्टाचार को एक चुनावी मुद्दा बना दिया. यह कुछ उसी तरह से है जैसे वीपी सिंह के लगाए आरोपों से कांग्रेस को नुकसान हुआ था, या फिर नरसिम्हा राव पर लगे आरोपों से कांग्रेस को नुकसान हुआ था, या फिर मनमोहन सिंह के दूसरे कार्यकाल में तमाम घोटालों के आरोपों ने 2014 में कांग्रेस को 44 पर पहुंचा दिया था. कांग्रेस भी जानती थी कि भ्रष्टाचार का आरोप चिपका तो फिर छुड़ाना मुश्किल हो जाएगी, इसलिए वह पीएम मोदी पर सवाल उठाने लगी. लेकिन चुनाव के नतीजों का निष्कर्ष यही है कि लोगों ने पीएम मोदी पर ही भरोसा किया है. इसी तरह मतदाताओं ने पीएम मोदी के इस आरोप पर भी पूरा यकीन किया कि विपक्ष परिवारवाद से ग्रस्त है. विपक्षी दल बीजेपी पर भी परिवारवादी होने का आरोप लगाते हैं क्योंकि बहुत सारे उम्मीदवारों की पारिवारिक राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है, लेकिन चुनाव परिणामों को देखकर लगता है कि लोगों ने पीएम मोदी की दी हुई परिवारवाद की परिभाषा को सही माना. 

यह भी पढ़ें :-  कारगिल युद्ध के दौरान जब जॉर्ज फर्नांडिस की आंखों मे थे आंसू...समझिए सेना के लिए 1.45 लाख करोड़ के हथियारों का फैसला क्यों अहम है

वंशवाद के मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना 
प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक जिस पार्टी में पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार नेतृत्व करता है वही वंशवाद है. उस हिसाब से कांग्रेस में राहुल गांधी चौथी पीढ़ी के है समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव दूसरी पीढ़ी के हैं. राष्ट्रीय जनता दल में तेजस्वी यादव दूसरी पीढ़ी के हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा में हेमंत सोरेन दूसरी पीढ़ी के हैं, टीएमसी में अभिषेक बनर्जी दूसरी पीढ़ी के हैं. उद्धव ठाकरे की शिवसेना में उद्धव ठाकरे दूसरी पीढ़ी के हैं जबकि तीसरी पीढ़ी भी तैयार हो रही है. डीएमके (DMK) में स्टालिन दूसरी पीढ़ी के हैं जबकि तीसरी पीढ़ी भी तैयार हो चुकी है. 

विपक्ष के पीएम मोदी पर बगैर परिवार के होने के आरोप ने मोदी के तेवर को और तीखा बना दिया. बस मौका पाकर पीएम मोदी ने चुनावी चौका जड़ दिया और यह नारा देश भर में एक नए नरैटिव के रूप में फैला दिया कि पूरा देश ही मेरा परिवार है, जिसके कारण ‘मोदी का परिवार’ वाली बात घर-घर तक फैल गई. 

भारतीय कच्छतिवू द्वीप श्रीलंका को देने का मुद्दा 
इन सबके अलावा पीएम मोदी ने देशकाल परिस्थिति के हिसाब से कई मुद्दों को बड़ा बना दिया. इंदिरा गाँधी के जमाने में हिंद महासागर में जिस कच्छतिवू द्वीप को श्रीलंका को दे दिया गया था उसको भी पीएम मोदी ने चुनाव में एक सवाल बनाया कि क्या राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय भूखंड से कोई समझौता हो सकता है? 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में ऐसे सवालों को उठाया जो देखने में पहले साधारण से लगे लेकिन वोटों पर उनकी असाधारण छाप देखने को मिली.

यह भी पढ़ें :-  कौन थी गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा? इस मॉडल की गोली मारकर हुई हत्या, जानें सबकुछ

यह भी पढ़ें –

सरकार बहुमत से और देश सर्वमत से चलता है: PM मोदी

मोदी के हाथ में राष्ट्रपति की इस चिट्ठी में होता क्या है? PM के ‘नियुक्ति पत्र’ की हर बात जानिए


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button