देश

लोकसभा चुनाव परिणाम 2024: एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद बीजेपी किस रणनीति को अपनाकर हुई सफल?


नई दिल्ली:

Lok Sabha Election 2024 Results: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के नेतृत्व में एनडीए (NDA) एंटी इनकम्बेंसी के बावजूद लोकसभा चुनाव में बहुमत का आंकड़ा पार करने में सफल हुई. इस बारे में The Hindkeshariके एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया का कहना है कि, बीजेपी हमेशा एक नए इलाके में जाती है और उसको अपना बनाने की कोशिश करती है. आप ओडिशा में देखिए, वहां आज बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है.  

उन्होंने कहा कि, ”प्रधानमंत्री जी के साथ मेरा जो इंटरव्यू हुआ था उसमें मैंने पूछा था कि आपके बारे में चर्चा है कि आप फीडबैक बहुत लेते हैं. आप अच्छे श्रोता हैं, ऐसा लोग कहते हैं. तो उनका कहना था कि 15 से 20 लाख फीडबैक मैं ले रहा हूं, जो मेरा आगे का प्लान बनने वाला है. यही महत्वपूर्ण बात है कि जमीन की वास्तविकता क्या है, जनता क्या कह रही है, मेरी नीतियां उनको कैसे समझ में आ रही हैं, मेरा कम्युनिकेशन उनके साथ कैसा है… इन चीजों को वे समझते हैं.” 

उन्होंने कहा कि, ”आप कल्पना कीजिए कि यह तीन सहयोगी दल अगर साथ न होते तो बीजेपी की परिस्थिति और इस जनादेश का आउटकम कुछ और हो सकता था.” 

उन्होंने कहा कि, ”दूसरी बड़ी बात देखिए, मैंने इस बात पर बार-बार जोर दिया है कि बीजेपी हमेशा एक नए इलाके में जाती है और उसको अपना बनाने की कोशिश करती है. ओडिशा का गेम देखिए आप, ओडिशा में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. लोकसभा में बीजेपी जो खुद सोच रही थी, उससे ज्यादा सीटें आ रही हैं. आंध्र प्रदेश में नायडू के साथ अब वह सरकार का हिस्सा होंगे, जहां बीजेपी की मौजूदगी कभी कोई खास थी नहीं. इसलिए यह दो नए इलाके थे, इन्होंने चुने थे. इनको मालूम था कि हम जहां अधिकतम सीटें पहले जीत चुके हैं वहां सीटें कम हो सकती हैं. बढ़ेंगे नहीं तो उन सीटों को हम कहां से लेकर के आएं, यह इसमें देखने की बात थी.”

यह भी पढ़ें :-  विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर का दौरा करेगा चुनाव आयोग

यह भी पढ़ें-

“नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्प के साथ आगे बढ़ेंगे…”, PM ने चुनाव परिणाम पर दी प्रतिक्रिया


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button