देश

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीट पर 57% से अधिक वोटिंग, आगरा में सबसे कम मतदान

मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ. मतदान समाप्त होने का आधिकारिक समय शाम छह बजे था, हालांकि इससे पहले (छह बजे से पहले) मतदान केंद्र पहुंच कतार में लगे मतदाताओं को अवसर प्रदान करने के कारण इसमें इजाफा किया गया.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 57.34 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 67.64 प्रतिशत, दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव में 65.23 प्रतिशत, कर्नाटक में 68.85 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 64.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र थे और 18.5 लाख अधिकारियों द्वारा संचालित 1.85 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए गए.

पहले और दूसरे चरण में कुल मतदान प्रतिशत क्रमशः 66.14 प्रतिशत और 66.71 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

गुजरात में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया.

इस चरण में कद्दावर नेताओं में केंद्रीय मंत्री शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं.

इस चरण में भाजपा के लिए काफी कुछ दांव पर हैं क्योंकि पिछले चुनाव में उसने गुजरात, कर्नाटक और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों की अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की थी.

उत्तर प्रदेश में, समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के परिवार के कुछ सदस्य इस चरण में किस्मत आजमा रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में ‘‘बूथ लूटने” की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. यादव ने मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र के सैफई (इटावा) में अपना वोट डाला, जहां उनकी पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं.

पश्चिम बंगाल में चार निर्वाचन क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के कारण मुर्शिदाबाद और जंगीपुर सीटों के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-सीपीआई (एम) कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गए.

अधिकारियों के अनुसार, मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 76.49 प्रतिशत मतदान हुआ. मालदा दक्षिण में 73.68 प्रतिशत, मालदा उत्तर में 73.30 प्रतिशत और जंगीपुर में 72.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनावी हिंसा, मतदाताओं को डराने-धमकाने और चुनाव एजेंट पर हमले से संबंधित अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव : छत्तीसगढ़ में भाजपा का गढ़ कही जाने वाली 6 सीटों पर कांग्रेस की नजर

निर्वाचन आयोग को सुबह नौ बजे तक 182 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकतर मुर्शिदाबाद और जंगीपुर निर्वाचन क्षेत्रों से थीं.मुर्शिदाबाद सीट पर वाम-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद सलीम ने दावा किया कि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के रबीनगर इलाके में एक ‘फर्जी बूथ एजेंट’ को पकड़ा.

रबीनगर क्षेत्र में जब सलीम ने कथित तृणमूल गुंडों द्वारा माकपा के बूथ एजेंट को घेरने के आरोपों के बाद एक मतदान केंद्र में प्रवेश करने की कोशिश की तो उन्हें ‘वापस जाओ’ के नारों का सामना करना पड़ा. सलीम ने कहा, ‘‘तृणमूल ने पूरे निर्वाचन क्षेत्र में आतंक फैलाया हुआ है. निर्वाचन आयोग को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.” क्षेत्र में मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप सामने आने के बाद सलीम को एक बूथ से दूसरे बूथ पर घूमते देखा गया.

सीट के करीमपुर इलाके में कुछ मतदान केंद्रों के बाहर तृणमूल और माकपा समर्थकों के बीच झड़प की सूचना मिली है. डोमकोल इलाके में तृणमूल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी सूचना मिली. भाजपा उम्मीदवार धनंजय घोष को जंगीपुर इलाके में तृणमूल कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में प्रवेश करने की कोशिश की थी.

मालदा दक्षिण सीट के इंग्लिशबाजार इलाके में भाजपा ने टीएमसी पर उसके बूथ एजेंट की पिटाई का आरोप लगाया, इसी तरह की शिकायतें कांग्रेस ने मालदा के रतुआ इलाके से राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ दर्ज कराईं. निर्वाचन आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश में, आगरा में 53.99 प्रतिशत, आंवला में 57.08 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, बदायूं में 54.05, बरेली में 57.88 प्रतिशत, मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत, संभल में 62.81 प्रतिशत और हाथरस में 55.36 प्रतिशत मतदान हुआ.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर मैनपुरी में ‘बूथ’ लूटने के प्रयास का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लोगों ने पिछले चुनाव में भी बूथ लूटा था तब भी वे बुरी तरह हारे थे. ये फिर बूथ लूटने का प्रयास कर रहे हैं.”

उन्होंने कुछ जगहों पर वोटों में धांधली का भी आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘कुछ जगहों से सूचना मिली है कि सरकार बल प्रयोग कर रही है. मतदान केंद्रों के बाहर अधिकारियों को तैनात किया गया है.” बदायूं में ढोरनपुर के ग्रामीणों ने सड़क की मांग पर ध्यान न देने पर नेताओं के विरोध में मतदान का बहिष्कार किया. जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और एक उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को गांव में भेजा गया है.

यह भी पढ़ें :-  मध्यप्रदेश: खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज, अखिलेश यादव ने कहा- लोकतंत्र की हत्या

फिरोजाबाद के तीन गांवों-नगला जवाहर, नीम खेरिया और नगला उमर में एक भी वोट नहीं डाला गया, क्योंकि ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.

बदायूं से सपा के प्रत्याशी आदित्य यादव ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानों पर सपा समर्थकों को वोट नहीं डालने दिया गया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस संबंध में निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक से शिकायत की है और पुलिस की ज्यादती का सबूत दिया है. हमें केवल आश्वासन मिल रहा है.”

संभल में सपा प्रत्याशी जिया-उर-रहमान बर्क ने आरोप लगाया कि एक पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सपा कार्यकर्ताओं से बस्ता और मतदाता पर्चियां छीन लीं तथा उन्हें हिरासत में ले लिया. उन्होंने निर्वाचन आयोग से अधिकारी को तत्काल हटाने का आग्रह किया. कर्नाटक के उत्तरी जिलों के अधिकतर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी गईं.

कर्नाटक में, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और भगवंत खुबा तथा कर्नाटक के मंत्री प्रियंक खरगे समेत अन्य ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने अपने बेटों, शिमोगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बी.वाई राघवेंद्र और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई विजयेंद्र और पुत्रवधूओं के साथ शिवमोगा जिले के शिकारीपुरा में अपना वोट डाला.

निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दो सरकारी अधिकारियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.

गुजरात के अमरेली जिले में एक मतदान केंद्र पर तैनात 45 वर्षीय महिला मतदान अधिकारी कौशिका बाबरिया की भी दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई.

गुजरात में, बनासकांठा के जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए, जब कांग्रेस की उम्मीदवार गेनीबेन ठाकोर ने आरोप लगाया कि एक मतदान केंद्र पर कुछ युवाओं ने खुद को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान बताकर मतदाताओं को धमकाया और भाजपा को वोट देने के लिए कहा.

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और राकांपा (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बारामती लोकसभा सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) उम्मीदवार सुनेत्रा पवार का मुकाबला शरद पवार की बेटी और मौजूदा संसद सुप्रिया सुले से है.

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Elections: तीसरे चरण के चुनाव में 46% उम्मीदवार करोड़पति, 20% पर गंभीर आपराधिक मामले: ADR रिपोर्ट

पुणे जिले के बारामती निर्वाचन क्षेत्र के मालेगांव इलाके में एक मतदान केंद्र पर पहुंचने पर शरद पवार का पारंपरिक ‘आरती’ के साथ स्वागत किया गया. मतदान केंद्र पर वोट डालने से पहले शरद पवार कतार में खड़े हुए. अजित पवार और सुनेत्रा पवार ने बारामती के काटेवाड़ी इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

असम में, लोगों को मतदान के लिए बड़ी संख्या में कतारों में लगे देखा गया. हिमंत विश्व शर्मा ने बारपेटा लोकसभा सीट के अमीनगांव में मतदान किया.

मुख्यमंत्री ने अपनी पत्नी रिंकी भुइयां शर्मा और बेटी सुकन्या शर्मा के साथ अमीनगांव हाई स्कूल के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

राज्य में चार लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. मतदाता नौकाओं समेत विभिन्न साधनों का इस्तेमाल करते हुए गुवाहाटी, बारपेटा, धुबरी और कोकराझार सीटों पर मतदान के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे.

तीसरे चरण में लगभग 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 543 सीटों में से पहले दो चरण में 189 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है. अगले चार चरण में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button