Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Live Updates: तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान आज, PM मोदी और शाह अहमदाबाद में करेंगे मतदान
Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Live Updates: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के तीसरे चरण के तहत आज 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान किए जा रहे हैं. कुल 93 सीट पर 1300 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 120 महिलाएं शामिल हैं. इन सीट पर किस्मत आजमा रहे दिग्गज नेताओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मांडविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. 8.39 करोड़ महिलाओं सहित कम से कम 17.24 करोड़ लोग मतदान करने के लिए पात्र होंगे और 1.85 लाख मतदान केंद्रों पर 18.5 लाख कर्मी तैनात किये गए हैं.
PM मोदी, अमित शाह करेंगे मतदान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को होने वाले मतदान में भाग लेने के लिए सोमवार रात गुजरात पहुंचे.
Lok Sabha Elections 2024 Phase 3 Voting Live Updates:
भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने मत का उपयोग करें. आपका एक मत लोकतंत्र के इस महापर्व में बहुत महत्वपूर्ण है. विकसित भारत के संकल्प को आपका एक मत पूरा करेगा.”
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने कहा, “लोकतंत्र के महापर्व में मैंने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मैं सभी से अपील करता हूं कि आप भी अपने मत का उपयोग करें। आपका एक मत लोकतंत्र के इस महापर्व में बहुत महत्वपूर्ण… https://t.co/ozQ93sUVvJpic.twitter.com/Ep61Om9Zmx
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में निशान हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोट डालने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां पहुंचेंगे.
गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं सिंधिया
सिंधिया पहली बार भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपनी पारंपरिक गुना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (कांग्रेस) राजगढ़ से लोकसभा में प्रवेश करना चाह रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की.
#WATCH मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर के जैत गांव में अपने आवास पर पूजा की। #LokSabhaElctions2024pic.twitter.com/ggPOKN2GaP
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला.
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वीडी शर्मा ने अपना वोट डाला।#LokSabhaElection2024pic.twitter.com/AS7G2vPeoy
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
“वोट जरूर डालें…”: शिवराज सिंह चौहान
विदिशा से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि चुनाव लोकतंत्र का महाउत्सव है और मतदान करना लोकतंत्र के प्रति हमारी निष्ठा का प्रतीक है और इसीलिए वोट जरूर डालें…”
“अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें”: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “तीसरे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। आप सभी की सक्रिय भागीदारी लोकतंत्र के इस महोत्सव की रौनक को और बढ़ाएगी।”
तीसरे चरण में आज 12 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान
तीसरे चरण में असम (4 सीटें), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11) उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2) सीटों पर वोटिंग हो रही है.
Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. जो कि शाम 5 बजे तक चलेगी. इस चरण में 120 महिलाओं सहित 1,300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले ग्वालियर में मतदान केंद्र संख्या- 246, 247 पर तैयारियां की जा रही हैं.
#WATCH मध्य प्रदेश: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले ग्वालियर में मतदान केंद्र संख्या- 246, 247 पर तैयारियां की जा रही हैं। pic.twitter.com/6zR68SRW69
– ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
India Election 2024 Phase 3 Voting:7 बजे शुरू होगी वोटिंग
वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी.