देश

लोकसभा चुनाव 2024: वीके सिंह, अश्विनी चौबे का कट सकता है टिकट, BJP इन बड़े नेताओं पर फिर खेल सकती है दांव

लोकसभा चुनाव 2024: पुरी से संबित पात्रा, तो बेगुसराय से गिरिराज सिंह को मिल सकता है टिकट

नई दिल्‍ली :

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. टिकट बंटवारे को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दो राज्य मंत्रियों के टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का ग़ाज़ियाबाद, बक्सर से अश्विनी चौबे का टिकट कटना लगभग तय माना जा रहा है. 

यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश को फिर से टिकट मिल सकता है, सहारनपुर से राघव लखनपाल को फिर से टिकट मिलना तय माना जा रहा है. वहीं, मेरठ से सुरेश राणा को टिकट दिया जा सकता है. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटा, जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उम्मीदवार बनाया जा सकता है, सुल्तानपुर से मेनका गांधी को फिर से टिकट, बदायूं से संघमित्रा का टिकट भी काटा जा सकता है. 

बेगूसराय से गिरिराज सिंह को फिर से टिकट, सीतामढ़ी से सुशील कुमार पिंटू को टिकट दिया जा सकता है, सारण से राजीव प्रताप रूढ़ी को फिर से टिकट,  औरंगाबाद से सुशील सिंह को टिकट, पटना साहिब रविशंकर प्रसाद फिर चुनाव लड़ेंगे, पाटलिपुत्र ग्रामीण रामकृपाल यादव पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया, आरा लोकसभा से मंत्री आरके सिंह को फिर से टिकट, अररिया लोकसभा से प्रदीप सिंह को टिकट, मोतिहारी से राधामोहन सिंह एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरी जा रहे हैं और बेतिया से संजय जायसवाल पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है.

यह भी पढ़ें :-  लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के खर्च पर रहेगी पैनी नजर, जानें कितना पैसा खर्च कर सकते हैं उम्मीदवार?

उड़ीसा की पुरी लोकसभा से संबित पात्रा को फिर से टिकट दिया जा रहा है, संबलपुर से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ेंगे, जबकि भुवनेश्वर लोकसभा से अपराजिता सारंगी फिर से चुनाव लड़ेंगी. पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग लोकसभा से राजू बिष्ट को फिर चुनाव लड़ाया जा सकता है, जबकि बेरकपुर लोकसभा से अर्जुन सिंह को टिकट दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button