देश

लोकसभा चुनाव : सपा ने 6 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से चुनाव मैदान में

लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के छह उम्मीदवारों की अपनी पांचवीं सूची जारी की, जिसमें पार्टी ने धर्मेंद्र यादव को आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर यह जानकारी दी. सपा ने उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें आजमगढ़ लोकसभा सीट से धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल है.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 2022 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुने जाने पर सांसद पद से इस्तीफे के बाद आजमगढ़ में हुए उपचुनाव में उनके चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार थे, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पराजित कर दिया था.

यह भी पढ़ें

भाजपा के दिनेश लाल यादव को तीन लाख 12 हजार से अधिक मत मिले जबकि धर्मेन्द्र यादव को तीन लाख चार हजार से अधिक मत मिले थे. बसपा के गुड्डू जमाली को दो लाख 66 हजार से अधिक मत मिले. हाल ही में जमाली ने सपा की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनने का मौका दिया.

सपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में धर्मेंद्र यादव (आजमगढ़) के अलावा पांच अन्य संसदीय क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की.

पार्टी की ओर से जारी पांचवी सूची में डॉक्टर महेंद्र नागर को गौतमबुद्ध नगर, मनोज कुमार राजवंशी को मिश्रिख, भीम निषाद को सुल्तानपुर, जितेंद्र दोहरे को इटावा और नारायण दास अहिरवार को जालौन से उम्मीदवार घोषित किया गया है. सपा इसके पहले भी चार चरणों में 37 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. सपा, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से अब तक 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर गतिरोध के बीच राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को किया फोन, यहां अटकी है बात

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीट बंटवारे पर समझौते के तहत सपा ने एक सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है जबकि कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. हालांकि घोषित उम्मीदवारों में संभल सीट से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का फरवरी के आखिरी सप्ताह में निधन हो चुका है.

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button