देश

लोकसभा अध्यक्ष Live: नाम लगभग फाइनल, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे ओम बिरला, जानें और किस-किसका नाम

कौन बनेगा लोकसभा स्पीकर?


नई दिल्ली:

18वीं लोकसभा में स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. माना जा रहा है कि स्पीकर (Who Will Be Lok Sabha Speaker)  पद को लेकर नाम लगभग तय हो गया है. एनडीए की तरफ से स्पीकर उम्मीदवार का नामांकन आज किया जाना है. इस बीच पूर्व लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) पीएम मोदी से मिलने संसद भवन पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि उनका नाम स्पीकर उम्मदवार के तौर पर फाइनल कर लिया गया है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे चार नाम सामने आए हैं, जो स्पीकर की रेस में आगे चल रहे हैं. वहीं विपक्ष चाहता है कि स्पीकर बनाने से पहल उनके साथ भी बातचीत की जाए. इस बीच ओम बिरला पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. कयासों का दौर शुरू हो गया है कि क्या उनको एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बनाया जा सकता है. 

हालांकि विपक्ष का कहना है कि स्पीकर या डिप्टी स्पीकर पद के लिए सरकार ने उनके साथ अब तक चर्चा नहीं की है. RSP के एनके प्रेमचंद्रन का कहना है कि विपक्षी गठबंधन के कुछ दलों का मानना है कि अगर सरकार उनके साथ स्पीकर के नाम को लेकर चर्चा नहीं करती है तो विपक्ष को भी चुनाव लड़ना चाहिए. हालांकि इसे लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. उनका कहना है कि लोकसभा में विपक्ष के 234 सांसद हैं, इसीलिए स्पीकर चुनने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत जरूरी है. आखिर वो चेहरे कौन से हैं, जो स्पीकर की रेस में आगे चल रहे हैं.

ओम बिरला

एनडीए की तरफ से 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए ओम बिरला का नाम सबसे आगे चल रहा है. ओम बिरला 17वीं लोकसभा में भी लोकसभा के स्पीकर रह चुके हैं. उन्होंने राजस्थान के कोटा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजन को 41974 वोटों से शिकस्त दी थी. RSS का गढ़ माने जाने वाले कोटा के चुनावी मैदान में बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को उतारा था. वह कोटा बूंदी सीट से लगातार तीसरी बार सासंद बने हैं. अब चर्चा है कि वह एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर बनाए जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-  विधायी संस्थाएं तकनीक के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को आकार दें: ओम बिरला

Latest and Breaking News on NDTV

भर्तहरि महताब

भर्तहरि महताब ओडिशा से बीजेपी के सांसद हैं. उनको 18वीं लोकसभा में प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. यह एक अस्थायी पद है. जिसके तहत उन्होंने सोमवार को नए सदस्यों को शपथ दिलवाई थी. उनका नाम भी स्पीकर की रेस में चल रहा है. हालांकि इस बारे में उनकी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. भर्तहरि महताब को जब प्रोटेम स्पीकर बनाया गया, तो विपक्ष ने इस कदम की जमकर आलोचना की. बता दें भर्तहरि मेहताब सात बार के लोकसभा सासंद हैं. मेहताब पहले बीजेडी में थे. लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. वह बीजेपी के टिकट पर 1998 से कटक सीट पर छह बार जीत हासिल कर चुके हैं. सातवीं बार उन्होंने बीजेपी के टिकट पर परचम लहराया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

 राधा मोहन सिंह

 राधामोहन सिंह बीजेपी के सीनियर नेता है. वह बिहार के पूर्वी चंपारण लोकसभा से सांसद हैं. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी के राजेश कुमार को हराकर जीत हासिल की है. राधा मोहन सिंह ने छठी बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की है. उनका नाम लोकसभा स्पीकर की रेस में शामिल है. राधामोहन सिंह 2014 और 2019 में मंत्री भी रह चुके हैं. उनको संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. वह 2006 से 2009 तक बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

डी पुरंदेश्वरी

लोकसभा स्पीकर के लिए डी पुरंदेश्वरी का नाम भी सामने आ रहा है. डी पुरंदेश्वरी तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के संस्थापक और दिग्गज नेता रहे एनटी रामाराव की बेटी और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की साली हैं. उनकी उम्र 64 साल है. वर्तमान में वह आंध्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हैं. 1996 में एनटी रामाराव के तख्तापलट के समय पुरंदेश्वरी ने चंद्रबाबू नायडू का समर्थन किया था. उस वक्त वह काफी चर्चा में रही थीं.

Latest and Breaking News on NDTV

लोकसभा चुनाव के बाद जब यह चर्चा थी कि टीडीपी लोकसभा स्पीकर पद अपने पास चाहती है. तो उस समय डी पुरंदेश्वरी के नाम की स्पीकर के पद के लिए खूब चर्चा हुई थी. उनको नायडू की काट के तौर पर देखा जा रहा था. उनका नाम अभी भी स्पीकर की रेस में शामिल है. उनका कहना है कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसे वह संभालेंगी. 

यह भी पढ़ें :-  रेवंत रेड्डी: शक्तिशाली बीआरएस को शिकस्त देने वाली अजेय हस्ती

ये भी पढ़ें-Parliament Session 2024 LIVE Updates: लोकसभा स्पीकर के लिए ओम बिरला के नाम की चर्चा, विपक्ष ने की डिप्टी स्पीकर पद की मांग


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

  • न्यूज़ अपडेट्स

  • Featured Link

  • अन्य लिंक्स

  • Follow Us On

Our Offerings: NDTV

  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7

Choose Your Destination

यह भी पढ़ें :-  संभल की अदालत ने राहुल गांधी को क्यों जारी किया नोटिस, जानें पूरा मामला
search olympic crypto_icon





reddit-fill facebook-fill whatsapp-fill cog

left-arrow

snapchat-fill

astrology-icn

;

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button