देश
बाबा सिद्दीकी मर्डर : लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जीशान अख्तर और शिव गौतम के खिलाफ लुकआउट नोटिस

नई दिल्ली:
बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शिव कुमार गौतम और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी जीशान अख्तर के खिलाफ भी मुंबई पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है. इससे पहले कल पुलिस ने शुभम लोनकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था.
पुलिस को शक है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में आरोपी यह तीनों देश छोड़ने की कोशिश कर सकते हैं. क्राइम ब्रांच सूत्रों के अनुसार हर बार्डर और एयरपोर्ट पर आरोपियों की जानकारी दे दी गई है और उनकी तलाश चल रही है.