Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
दुनिया

आग में लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी बड़ा इलाका खाक, 13 लाख करोड़ रुपये का नुकसान, कनाडा-ईरान ने बढ़ाया मदद का हाथ


वॉशिंगटन:

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट का लॉस एंजिलिस शहर एक हफ्ते से जंगल से फैली विनाशकारी आग का सामना कर रहा है. आग यहां के जंगलों में 6 जनवरी को आग लगी थी, जो देखते ही देखते पूरे शहर में फैल गई. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, आग से शहर का 40 हजार एकड़ का इलाका चपेट में है. रविवार तक करीब 38,629 एकड़ इलाका जल चुका था. यह करीब 60 वर्ग मील के बराबर है. फ्रांस की राजधानी पेरिस का आकार 105 वर्ग किलोमीटर यानी 41 वर्ग मील है. इसका मतलब है कि वाइल्डफायर से लॉस एंजिलिस का पेरिस से भी ज्यादा बड़ा इलाका जलकर खाक हो चुका है. आग की चपेट में आकर अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है. 16 लोग लापता बताए जा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आग में अब तक अमेरिका को करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक का नुकसान हो चुका है.

न्यूयॉर्क के बाद लॉस एंजिलिस अमेरिका का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. ये कैलिफोर्निया में अब तक लगी सबसे भयंकर आग है. आग बुझाने के लिए कई देश अमेरिका के साथ आए हैं. यहां तक की ईरान ने भी दुश्मनी भुलाकर अमेरिका को मदद की पेशकश की है. आइए जानते हैं लॉस एंजिसिल में कहां-कहां फैली है आग? अब तक कितने पर्सेंट एरिया में आग पर पाया गया काबू? आग बुझाने में कौन-कौन से देश किस तरह कर रहे अमेरिका की मदद:- 

कहां कितनी फैली आग?
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजिलिस से करीब 32 किलोमीटर दूर स्थित पेसिफिक पैलिसेड्स का 23,700 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है. अब तक 11% आग पर काबू पाया गया है. ईटन का 14,000 एकड़ का एरिया आग की चपेट में है, जिसमें से फायर फाइटर्स ने 27% आग पर काबू पाया है. हर्स्ट के 800 एकड़ क्षेत्र में आग फैली है. अभी तक 89% आग पर काबू पा लिया गया है. लिडिया में आग का दायरा 400 एकड़ तक फैला था. यहां 100% आग पर काबू पा लिया गया है.

लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग का तांडव, 1 मिनट में 5 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जगह हो रही खाक, खौफनाक तस्वीरें

लॉस एंजिलिस के पेसिफिक पैलिसेड्स नाम के जंगल में आग हर एक मिनट में 5 फुटबॉल ग्राउंड के बराबर जगह को खाक कर रही है. फीफा के मुताबिक, फुटबॉल ग्राउंड का साइज 105 मीटर लंबा और 68 मीटर चौड़ा होना चाहिए.

आग से अब तक कितना नुकसान?
-न्यूज एजेंसी AFP और रॉयटर्स के मुताबिक लॉस एंजिलिस (LA) में लगी आग से अब तक 135-150 बिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. भारतीय रुपये में ये आंकड़ा करीब 11.60 लाख करोड़ से लेकर 13 लाख करोड़ रुपये तक है.
-कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर में जंगल से फैली आग से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. ईटन और पैलिसेड्स में 16 लोगों के लापता होने की खबर है.
-आग में शहर का 40 हजार एकड़ का इलाका प्रभावित हुआ है. इनमें से 29 हजार एकड़ का इलाका खाक हो चुका है.
-जंगल से फैली आग में 10 हजार से ज्यादा बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं. करीब 30 हजार घर डैमेज हुए हैं.
-आग की वजह से 50 हजार लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. 1 लाख लोग बिना बिजली के गुजारा कर रहे हैं.
-आग से पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड स्टार्स के घर तबाह हो चुके हैं. 
-आग की वजह से कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है.

यह भी पढ़ें :-  'पीड़ितों के साथ न्याय': हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

Latest and Breaking News on NDTV

आग बुझाने में कई देश कर रहे मदद
-आग से निपटने में अमेरिका की मदद के लिए मेक्सिको से फायरफाइटर्स पहुंचे हैं.
-दुश्मनी भुलाकर ईरान ने भी इस मुश्किल घड़ी में अमेरिका के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. ईरान की रेड क्रिसेंट सोसाइटी यानी IRCS की ओर से मदद की पेशकश की गई है.
-कनाडा ने आग बुझाने के लिए अपने CL-415 एयरक्राफ्ट यानी सुपर स्कूपर्स भेजा है. लॉस एंजिलिस में काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने कनाडा की सरकार से 30 साल की लीज पर दो सुपर स्कूपर्स उधार लिए हैं. इनमें से फिलहाल एक ही चालू है. एक फिलहाल डैमेज कंडीशन में है. 

Ground Report: लॉस एंजेलिस में सुलगते घरों के बाहर पहुंचा NDTV, क्या हैं ताजा हालात? विष्णु सोम से जानिए

सुपर स्कूपर्स की खासियत समझिए
सुपर स्कूपर्स एक ऐसा एयरक्राफ्ट है, जिसे जंगल की आग बुझाने के लिए डिजाइन किया गया है. ये पानी और जमीन दोनों पर चल सकता है. ये एयरक्राफ्ट समंदर के ऊपर चलकर बहुत ही तेजी से 1600 गैलन तक मात्रा में पानी भर सकता है. उसे पल भर में फोम में मिला सकता है. साथ ही 350 किलोमीटर की रफ्तार से उड़कर आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझा सकता है. सुपर स्कूपर्स के पंखों की लंबाई 65 फीट है. उसका फैलाव 93 फीट है. इसे 1600 गैलन पानी भरने में सिर्फ 12 सेकंड लगते हैं. इसका पायलट एक बार में पूरा पानी आग पर बरसा सकता है. या फिर बारी-बारी से एयरक्राफ्ट के 4 दरवाजों का इस्तेमाल कर सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV

आग बुझाने के लिए 1.7 लाख रुपये प्रति घंटा चुका रहे लोग
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में फैली आग को बुझाने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है. अभी तक आग पर 100% कंट्रोल नहीं पाया जा सका है. पॉश इलाकों में रहने वाले लोग अपनी लक्जरी प्रॉपर्टी को आग से बचाने के लिए प्राइवेट कंपनियों की मदद ले रहे हैं. इसके लिए इन लोगों को भारी-भरकम पेमेंट करनी पड़ रही है. ‘वॉशिंगटन टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग से बचने के लिए पॉश इलाकों के लोगों को निजी कंपनियों को हर घंटे 2 हजार डॉलर देने पड़ रहे हैं. भारतीय रुपये में ये करीब 1.7 लाख रुपये तक है.

Latest and Breaking News on NDTV
लॉस एंजिलिस की एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी के मालिक क्रिस डन के मुताबिक, आग फैलने के बाद ऐसी सेवाओं की मांग काफी बढ़ गई है. वहीं, एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि वह हॉलीवुड हिल्स स्थित एक घर को आग से बचाने के लिए पूरी रात उसकी छत से पानी डाल रहे थे.

कई तरह की सेवाएं दे रही हैं कंपनियां
लॉस एंजिलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग बुझाने वाली प्राइवेट कंपनियां कई प्रकार की सेवाएं दे रही हैं. इसमें घरों के आसपास फायर रिटार्टेंड का छिड़काव या पेड़ों पर एंटी फायर केमिकल से ढंकना शामिल है. ऐसी की एक कंपनी टार्जरसन वाइल्डफायर डिफेंस सिस्टम्स अपने कर्मचारियों को पानी वाले पाइप, अग्निरोधी जेल और अपने पानी टेंकर्स के साथ भेज रहे हैं.

यह भी पढ़ें :-  शहीद सबरीन अल-सकानी की बेटी... : गाजा में हुए इजरायली हमले में मारी गई मां के गर्भ से बच्ची को मिली जिंदगी

जलकर खाक हुए लॉस एंजिलिस का AQI अभी भी दिल्ली से बेहतर कैसे? जानिए

आग बुझाने में आ रही दिक्कतें?
-फायर टेंडर को आग बुझाने में तमाम तरह की दिक्कतें भी आ रही हैं. मसलन, हवा की गति से आग फैल रही है. लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग को भड़काने में ‘सांता सना’ हवाएं सबसे बड़ी वजह हैं. ये हवाएं बेहद गर्म होती हैं, जो पतझड़ के मौसम में चलती हैं. दक्षिण कैलिफोर्निया को ये हवाएं सबसे ज्यादा परेशान करती हैं. 
-BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्दी के मौसम के चलते शहर में करीब 160 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है. इससे आग फैलती जा रही है, जिसे फायर टेंडर टीम के लिए कंट्रोल करना मुश्किल होता जा रहा है. 
-आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि कैलिफोर्निया के सभी वॉटर हाइड्रेंट सूख गए हैं. लॉस एंजिलिस के वॉटर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग लगने से पहले तक कैलिफोर्निया के सभी वॉटर हाइड्रेंट पूरी तरह से चालू थे. 
-आग बुझाने के लिए पानी की अधिक मांग के चलते सिस्टम पर दबाव बढ़ा. ऐसे में पानी के स्तर में गिरावट आई. 20% वाटर हाइड्रेंड पर इसका असर पड़ा. लिहाजा वो सूख गए. 
-इस बीच न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, राज्य के गवर्नर गैविन न्यूजॉम ने वॉटर हाइड्रेंट के सूखने को लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
आग की वजह से सड़कों पर राख बिखरी हुई है. आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है. ऐसे में ऐहतिहातन शहर के सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. मार्केट क्लोज हैं. हर तरह की एक्टिविटी पर रोक लगा दी गई है. आग के कारण दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया गैस कंपनी ने ब्रेंटवुड कंट्री क्लब से पेपरडाइन यूनिवर्सिटी तक मालिबू कम्युनिटी के लिए नैचुरल गैस की सप्लाई बंद कर दी है. इससे कम से कम 15,000 कस्टमर प्रभावित होंगे. 

कैसे बुझाई जा रही आग?
आग पर काबू पाने के लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. 7500 फायर फाइटर्स को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है. लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. स्कूल, कॉलेज और कम्युनिटी सेंटरों में इमरजेंसी शेल्टर होम बना दिए गए हैं. खाने-पीने की चीजों का इंतजाम कर लिया गया है. पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है. कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों को प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह से आग में प्रभावित लोगों के लिए आर्थिक मदद का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें :-  लॉस एंजिल्स में लगी आग हुई और खतरनाक, अधिकारियों ने दी चेतावनी, जानिए ट्रंप क्यों भड़के 

लॉस एंजिसिल में यूक्रेन की GDP के बराबर इकोनॉमी स्वाहा, जानिए अब तक कितना हो चुका नुकसान


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button