दुनिया

धू-धूकर जल रहा लॉस एंजिल्स, लोगों के घर भी हुए स्वाहा, मस्क ने भी शेयर किया खौफनाक वीडियो

अमेरिका के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग अब आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच चुकी है. अभी तक इस आग की चपेट में आने से हजारों की संख्या में घर जलकर राख हो चुके हैं. जंगल में फैली ये आग अब कितना बड़ा रूप ले चुकी है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसके फैलाव को देखते हुए हजारों की संख्या में लोगों को अपने घरों को खाली करके जाना पड़ा है. इस आग को लेकर दुनिया के अमीर लोगों में शुमार एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर इससे जुड़ा एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में आग के फैलाव के साथ-साथ इसका डरावना रूप दिख रहा है. ये वीडियो एक चलती कार से शूट किया गया है. इस वीडियो में जलते घर और आग की चपेट में आकर पूरी तरह से तबाह हो चुके घर दिख रहे हैं. 

आपको बता दें कि इस आग की चपेट में आने से अभी  तक दो लोगों के मारे जाने की बात सामने आ रही हैं. हालांकि, इन मौतों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. जिस इलाके में ये आग लगातार फैल रही है वहां से अभी तक 70 हजार से ज्यादा लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि इस भीषण आग की चपेट में 1500 से ज्यादा घर आ चुके हैं. इस आग की वजह से अभी तक अरबों डॉलर का नुकसान हो चुका है. 

मंगलवार को पहली बार सामने आई थी ऐसी घटना

आपको बता दें जंगल में आग लगने की ये घटना पहली दफा बीते मंगलवार को सामने आई थी. इसके बाद से आग का फैलाव लगातार जारी है. कहा जा रहा है कि ये आग बीते कुछ दिनों में पांच हजार एकड़ से ज्यादा जमीन को अपनी चपेट में ले चुका है. जिस इलाके में ये आग अब फैल रही है वो लॉस एंजिल्स के पूर्व में सांता मोनिका और मालिबू के समुद्र तटीय शहरों के बीच आता है. खास बात ये है कि ये वो इलाका है जहां कई फिल्मी सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी हस्तियों के भी घर हैं. 

यह भी पढ़ें :-  ट्रम्प कैंपेन हैक मामला : क्‍या ईरान, चीन, रूस अमेरिकी चुनावों को बना रहे निशाना, यूएस ग्रैंड जूरी ने उठाया ये कदम

Latest and Breaking News on NDTV

स्कूलों को किया गया बंद

आग के बड़ते दायरे को देखते हुए लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल गुरुवार को बंद रहेंगे. इसे लेकर अधीक्षक अल्बर्टो कार्वाल्हो ने कहा कि आग स्थितियों को वांछनीय से कम और कुछ मामलों में बेहद खतरनाक बना रही है. शुक्रवार को भी स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इसे लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि इस आग की कई स्कूली इमारत भी आए हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

उड़ानों के परिचालन पर पड़ा असर

इस आग का असर अब आसपास के शहरों से उड़ान भरने वाले या इन एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले फ्लाइट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बड़े स्तर पर लगे इस आग की वजह से आसमान में धुएं का एक बड़ा सा गुबार सा बन गया है. जिस वजह से आसपास की विजिबिलिटी काफी कम हो चुकी है.  

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर क्यों लगती है अमेरिका के जंगलों में इतनी आग

अमेरिका के जंगलों में लगी ये आग अब धीरे-धीरे रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है. अमेरिका के जंगलों में आग लगने की ये घटना कोई पहली बार नहीं हुई है. पहले भी कई बार अमेरिका के जंगलों में ऐसी आग लगी है जो कई कई दिनों तक धधकती रही थी. अब ऐसे में ये एक बड़ा सवाल है कि आखिर अमेरिका के जगंल में इतनी आग लगती ही कैसे है. अमेरिका के जंगलों में आग लगने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है जलवायु परिवर्तन. जलवायु परिवर्तन की वजह से जंगलों में गर्मी बढ़ी है और नमी कम हुई है. गर्मी के बढ़ने के कारण सूखे पत्तों में आग सबसे पहले पकड़ती है. और फिर धीरे-धीरे ये आगे जंगल के बड़े हिस्से में फैल जाती है. कई बार आग मानवीय लापरवाही के कारण भी लगती है. चाहे बात पायरोटेक्निक डिवाइस के इस्तेमाल की हो या फिर बिजली की लाइनों के आर्क आदि. 

यह भी पढ़ें :-  यूक्रेन पर परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा रूस? एक प्रश्न के जवाब में ये क्या बोले पुतिन



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button