महाकुंभ 2025: प्रयागराज के महाजाम से मुक्ति दिलाएंगे सीएम योगी के 'स्पेशल 28', मुख्यमंत्री ने दिए खास निर्देश
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/9khc7cf8_cm-yogi-_625x300_10_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में जाने वाले हर रास्ते पर भयंकर जाम लगा हुआ है. कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे हुए हैं. इसके बावजूद महाकुंभ नगर में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. महाकुंभ में प्रतिदिन औसतन 1.44 करोड़ लोग स्नान कर रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते महाकुंभ में व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कों पर जाम लगने से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई-कई घंटे तक लोग सड़कों पर फंसे रहने को मजबूर हैं.
अब महाकुंभ में भारी भीड़ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक की है. इस बैठक में महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
महाकुंभ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सीनियर अफसरों की मीटिंग बुलाई. बैठक में मुख्य सचिव से लेकर डीजीपी तक शामिल हुए. मेला से जुड़े अफसर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस बैठक से जुड़े. यूपी के 28 PCS अफसरों को तत्काल प्रभाव से महाकुंभ की स्पेशल ड्यूटी पर प्रयागराज भेजा गया है.
वहीं, महाकुंभ में हुए भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में भीड़ को अच्छे से मैनेज करने के लिए आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को तत्काल प्रयागराज पहुंचने का निर्देश दिया गया था. दोनों नौकरशाहों ने विजय किरण के साथ 2019 अर्धकुंभ के सफल प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस आयोजन के दौरान भानु गोस्वामी ने जिला मजिस्ट्रेट और कुंभ मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया, जबकि आशीष गोयल प्रयागराज के आयुक्त थे, जो प्रबंधन की देखरेख करते थे.