Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

यूपी के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है महाकुंभ : CM योगी


प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 13 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ लेने के लिए पूरी दुनिया में अपूर्व उत्साह है. हर कोई प्रयागराज आने की तैयारी कर रहा है. देश के भीतर न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि कई अन्य राज्यों की पूरी कैबिनेट संगम स्नान करने की तैयारी कर रही है. अब तक 80 प्रत‍िशत टेंट की बुकिंग हो चुकी है. हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और आईआईटी जैसी संस्थाएं इस बार महाकुंभ के विविध आयामों पर शोध-अध्ययन और डॉक्यूमेंटेशन करने आ रही हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ का यह अवसर उत्तर प्रदेश के पोटेंशियल के प्रदर्शन और ब्रांडिंग का सर्वोत्तम समय है. उत्तर प्रदेश को इसका लाभ उठाना चाहिए. सनातन भारतीय संस्कृति के इस सबसे बड़े उत्सव के सफल आयोजन में ‘टीम यूपी’ अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने को प्रतिबद्ध है. 12 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ के पहले स्नान में अब महज तीन दिन ही शेष हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

इससे पहले दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिगत न केवल मेलाक्षेत्र में हो रहीं तैयारियों का निरीक्षण किया, बल्कि प्रयागराज नगर और आस-पास के जिलों में इस संबंध में की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रयागराज को आकर्षक स्वरूप देने वाले गंगा, यमुना व सरस्वती स्वागत द्वारों और नक्षत्र वाटिका सहित अनेक नवीन कार्यों का डिजिटली लोकार्पण भी किया.

यह भी पढ़ें :-  महाकुम्भ की महातैयारी: प्रयागराज पहुंचे रेल मंत्री, 13,000 ट्रेनें चलाएगा रेलवे

Latest and Breaking News on NDTV

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसी सभागार में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुंभ व्यवस्था से जुड़े सभी विभागों से बारी-बारी उनकी तैयारियों के बारे में जानकारी ली. पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा और यातायात प्रबंधन से जुड़ी जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री ने इंटेलिजेंस को और बेहतर करने के निर्देश दिए, वहीं यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन/आपदा की स्थिति में क्विक रिस्पॉन्स के लिए बेहतर प्रबंध होने चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की तैनाती जिस सेक्टर में हो, वह रात्रि विश्राम उसी सेक्टर में करे. महाकुंभ में भीड़ का भारी दबाव होना स्वाभाविक है. इसी कारण क्राउड मैनेजमेंट की कार्ययोजना तैयार करके उसकी व्यवहारिकता का परीक्षण भी कर लिया जाए. उन्होंने दूसरे जिलों से प्रयागराज की ओर आने वाले मार्गों पर लगातार पुलिस की गश्त बनाए रखने की जरूरत बताई. पौष पूर्णिमा से पहले दो दिन विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से इसमें प्रतिभाग की अपील की. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रयागराज नगर हो अथवा मेला क्षेत्र, अतिक्रमण कहीं नहीं होना चाहिए.
 

Latest and Breaking News on NDTV

मेलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि महाकुंभ के लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती की जा चुकी है. सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो गई है. अब तक सभी 30 पांटून पुल, सभी 626 साइनेज, 635 किमी चकर्ड मार्ग, पेयजल के लिए 503 किमी डीआईपी लाइन, 573 किमी जीआईपी लाइन, 5,590 पेयजल स्टैंड पोस्ट, 200 किमी ड्रेनेज निकासी लाइन, 54,700 स्ट्रीट लाइट, 173 किमी एचटी लाइन, 1,310 किमी एलटी लाइन, 227 बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जा चुकी है. इसी तरह, 100 बेड का एक, 25-25 बेड के दो, 20-20 बेड के चार और 60 बेड के बर्न यूनिट सहित प्रयागराज नगर के निजी एवं सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेडों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें :-  योगी आदित्यनाथ दूसरे सबसे लोकप्रिय सीएम, जानें कौन है देश का पसंदीदा मुख्यमंत्री

जल निगम को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर श्रद्धालु को शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध होनी चाहिए. पेयजल पाइपलाइन जहां नहीं पड़ी है, वहां तत्काल व्यवस्था ठीक की जाए. तैयारियों पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री ने शेष कार्यों को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज दौरे के पहले दिन साधु-संतों के साथ रात्रि भोज किया और उन्हें उपहार भी भेंट किया. इस रात्रि भोज में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के पूज्य संत उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री की ओर से आयोजित इस भोज के बाद सभी संतों को उपहार भी भेंट किए गए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी संतों का भोज में सम्मिलित होने के लिए आभार भी जताया. इस अवसर पर सभी साधु-संतों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और महाकुंभ के सकुशल और भव्य संपन्न होने की कामना की.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button