देश

महाकुंभ : तीसरा अमृत स्नान, अखाड़े कर रहे स्नान, हेलीकॉप्टर कर रहे पुष्प वर्षा और श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम


प्रयागराज:

बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान शुरू हो गया है. साधु संत और आम लोग संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. बता दें कि 13 जनवरी से अब तक संगम में 33 करोड़ से ज्यादा लोग डुबकी लगा चुके हैं. आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि बसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ में ‘अमृत स्नान’ के लिए जुलूस का नेतृत्व किया. निरंजनी अखाड़े के साधु भी ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर नागा साधु स्नान के लिए संगम पहुंच रहे हैं. सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने स्नान किया. एक-एक करके 13 अखाड़ों के संत स्नान करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वालों को हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह साढ़े 3 बजे से अमृत स्नान की निगरानी कर रहे हैं. वे अपने आवास में बने वॉर रूम से तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और लगातार अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं.

आज अमृत स्नान के लिए मेला क्षेत्र में कई बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही VVIP मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाया गया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है. लगातार एरियल सर्वे भी किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए 7200 से अधिक बसें चलाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें :-  Aligarh Lok Sabha Elections 2024: अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) लोकसभा क्षेत्र को जानें

महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान का ब्रह्म मुहूर्त का समय है 5 बजकर 23 मिनट से 6 बजकर 16 मिनट तक है. इस दौरान पवित्र संगम में स्नान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. कहते हैं इससे व्यक्ति को जीवन के समस्त पापों से मुक्ति मिलने के साथ सभी प्रकार के कष्टों से भी छुटकारा मिलता है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button