देश

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 12 नक्सली ढेर, CM शिंदे ने ऑपरेशन में शामिल अधिकारी और जवानों की तारीफ

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा के पास वांडोली गांव में गडचिरोली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 12 माओवादियों की मौत हो गई. घटनास्थल से पुलिस ने हथियार भी जब्त किए हैं. CM एकनाथ शिंदे ने गडचिरोली पुलिस का आभार जताया है.  CM शिंदे ने गडचिरोली पुलिस द्वारा की गई सफल कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक (गडचिरोली जोन), पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की तारीफ की है. उन्होंने मिशन में शामिल सभी जवानों की बहादुरी की सराहना की है.

CM शिंदे ने कहा कि यह कार्रवाई गडचिरोली जिले में नक्सली गतिविधियों पर एक निर्णायक झटका होगी और हमारी नीति विकास को प्राथमिकता देना. हिंसा का पुरजोर विरोध करना है. उन्होंने यह भी कहा कि हम गडचिरोली जिले को पूरी तरह से नक्सल मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस बल के इस अद्वितीय प्रदर्शन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाने में मदद मिलेगी. पुलिस जवानों को 51 लाख रुपए का विशेष इनाम दिया जाएगा. उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऑपरेशन में शामिल जवानों को 51 लाख रुपये का विशेष इनाम देने की घोषणा की है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 10 बजे गढ़चिरौली से एक ऑपरेशन लॉन्च किया गया. इसमें डिप्टी SP ऑप्स के नेतृत्व में 7 सी 60 पार्टियों को वंडोली गांव में छत्तीसगढ़ सीमा के पास भेजा गया, क्योंकि गांव के पास 12-15 नक्सलियों के डेरा डाले होने की विश्वसनीय जानकारी मिली थी.

दोपहर में भारी गोलीबारी शुरू हुई. देर शाम तक रुक-रुक कर 6 घंटे से अधिक समय तक जारी रही.  एसपी नीलोत्पल के मुताबिक, इलाके की सर्चिंग में अब तक 12 माओवादियों के शव बरामद हुए हैं. मारे गए माओवादियों में टिपागड दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल अत्राम की पहचान की गई है.

यह भी पढ़ें :-  "जनता को इमोशनल करने की कोशिश..." : बारामती में 'अजित पवार की पत्नी बनाम सुप्रिया सुले?' पर शरद पवार

ये भी पढ़ें:- 
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर, AK 47 समेत कई हथियार बरामद


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button