महाराष्ट्र बजट 2025 LIVE: 11 वीं बार बजट पेश करेंगे अजित पवार, लाडकी बहिन योजना पर टिकी सबकी नजर

मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा में सोमवार को उपमुख्यमंत्री अजित पवार साल 2025-2026 के लिए बजट पेश करेंगे. पूरे देश की नजर इस बजट पर है. इस साल का बजट अजित पवार के लिए खासतौर पर चुनौतीपूर्ण है. क्योंकि राज्य की वित्तीय स्थिति महायुति के चुनावी वादों के साथ टकरा रही है. क्या सरकार अपनी लाडकी बहिन योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाने का ऐलान करेगी? इसका सस्पेंस सोमवार दोपहर तक खत्म हो जाएगा.
बढ़ सकता है राजकोषीय घाटा?
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का राजकोषीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) इस साल ₹2 लाख करोड़ को पार कर सकता है, जिससे सरकार को अपने खर्चों पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है और लोकलुभावन योजनाओं को जारी रखना मुश्किल हो सकता है.
लाडकी बहिन योजना के तहत पहले ही ₹46,000 करोड़ का बजट तय किया गया था, जिसे दिसंबर में बढ़ाकर ₹14,000 करोड़ और कर दिया गया. इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को ₹1,500 की आर्थिक सहायता दी जाती है. चुनाव से पहले महायुति ने इसे बढ़ाकर ₹2,100 करने का वादा किया था, लेकिन महाराष्ट्र की डांवाडोल अर्थव्यवस्था को देखते हुए यह अब मुश्किल नजर आ रहा है. हालांकि, सरकार में एनसीपी की मंत्री अदिती तटकरे ने और सस्पेंस बढ़ाते हुए कहा कि महायुति ने कभी यह वादा नहीं किया था कि यह बढ़ोतरी इसी वित्तीय वर्ष में लागू होगी. इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में लाखों महिलाओं को इस योजना के लिए अयोग्य भी घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र बजट: लोकलुभावन वादों और वित्तीय हकीकत के बीच कैसे संतुलन बनाएंगे अजित पवार?