देश

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे नाना पटोले

मुंबई:

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बताया कि भंडारा जिले में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गए. पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था. पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई और पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी.

यह भी पढ़ें

उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा ,‘‘ कल भंडारा के निकट एक ट्रक ने जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मारी. हमें चोट नहीं आई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जनता के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह हमला था या कुछ और.”

कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में प्रचार अभियान में थे, जब मंगलवार रात को करदा गांव के निकट एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने का प्रयास किया. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ यह संदेह पैदा करने वाली बात है कि क्या कोई उन्हें मारना चाहता था.”

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गंभीर घटना है. संदेह उठता है कि क्या उन्हें मारने के लिए यह कोशिश की गई थी? क्या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विपक्ष के नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है?”

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली-NCR में साल के पहले दिन कोहरे और प्रदूषण की मार, देरी से चल रहीं 21 ट्रेनें

लोंढे ने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से पटोले सुरक्षित बच गये. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे. राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं.

ये भी पढ़ें:- 
केजरीवाल को झटका, SC में आज नहीं होगी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ अर्ज़ी पर अर्जेन्ट सुनवाई

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button