महाराष्ट्र : एकनाथ शिंदे ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 45 नामों का ऐलान

शिवसेना उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी
मुंबई:
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में कोपरी-पाचपाखाडी से चुनाव लड़ेंगे. सदा सर्वणकर को राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम से मैदान में उतारा गया है.
एकनाथ शिंदे ने छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को टिकट दिया है तो मालेगाव से दादाजी भुसे को मैदान में उतारा है.
शिवसेना ने आगामी #MaharashtraAssemblyElections2024 के लिए 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पचपखाड़ी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सदा सर्वणकर को राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे के खिलाफ माहिम से मैदान में उतारा गया है। pic.twitter.com/y33M8oEyNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2024
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विश्वास जताया है कि सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में ‘प्रचंड’ बहुमत से जीत हासिल करेगा.
बीजेपी राज्य में लगभग 150 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है. सहयोगी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के साथ सीटों को लेकर चर्चा जारी है. बाताया जाता है कि शिंदे 70 से 80 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतार सकते हैं. वहीं, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 52 से 54 सीटें मिल सकती है.