देश

महाराष्‍ट्र चुनाव : वर्ली में दो दिग्‍गजों की जंग, आदित्‍य ठाकरे पर विश्‍वास जताएंगे वोटर?


नई दिल्ली:

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्‍ट्र चुनाव (Maharashtra Election) में वर्ली सीट (Worli Seat) पूरे चुनाव के दौरान काफी चर्चित रही है. इस सीट से दो दिग्‍गज अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के आदित्‍य ठाकरे (Aditya Thackeray) यहां से उम्‍मीदवार हैं तो उनके खिलाफ एकनाथ शिंदे के गुट वाली शिवसेना ने मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया है. यही कारण है कि हर किसी को इस सीट के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. दोनों के अलावा इस सीट पर आठ और उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टी कौन आगे
MVA 56
NDA 219
OTH 12

 कौन सा उम्मीदवार आगे

उम्‍मीदवार का नाम पार्टी मतों का अंतर 
मिलिंद देवड़ा शिवसेना
आदित्‍य ठाकरे शिवसेना (यूबीटी) आगे
संदीप सुधाकर देशपांडे महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना 
अमोल आनंद निकलजे वंचित बहुजन अघाड़ी 
भीमराव नामदेव सावंत अंबेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया
मोहम्‍मद इरशाद रफातुल्‍लाह शेख निर्दलीय 
भगवान बाबासाहेब नागरगोजे समता पार्टी
रिजवानुर रहमान कादरी ऐम पॉलिटिकल पार्टी
अमोल शिवाजी रोकड़े  रिपब्किन सेना 
सुरेश कुमार मिश्रीलाल गौतम बसपा 

2019 में आदित्‍य ठाकरे ने दर्ज की थी जीत 

2019 के विधानसभा चुनाव में आदित्‍य ठाकरे ने इस सीट से बड़ी जीत दर्ज की थी. ठाकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के सुरेश माने को 67 हजार से अधिक मतों से हराया था. 

हालांकि इस बार ठाकरे को मिलिंद देवड़ा से बड़ी चुनौती मिल रही है. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के देवड़ा को विधानसभा चुनाव में उतरने को पार्टी की बड़ी रणनीति के रूप में देखा गया. 

यह भी पढ़ें :-  अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू-कश्मीर में 4 आतंकी हमले, गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई हाई लेवल बैठक

देवड़ा परिवार का रहा है यहां प्रभाव 

वर्ली विधानसभा सीट मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट का हिस्‍सा है और इस लोकसभा सीट पर देवड़ा परिवार का प्रभाव रहा है. मिलिंद देवड़ा के पिता मुरली देवड़ा इस सीट से सांसद रह चुके हैं. हालांकि वर्ली विधानसभा सीट पर 1990 के बाद से ही शिवसेना का दबदबा रहा है. यह देखना दिलचस्‍प होगा कि जनता कौनसी शिवसेना को चुनती है. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button