देश

महाराष्‍ट्र चुनाव : सीएम शिंदे और डिप्‍टी सीएम फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट हारे


मुंबई :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार (Ajit Pawar) विधानसभा चुनाव जीतने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. चुनाव लड़ने वाले महायुति के सभी मंत्रियों ने जीत हासिल की है. मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार और राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी विजयी हुए हैं. वहीं शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे और वरुण सरदेसाई मुंबई से जीते. सरदेसाई ने वांद्रे पूर्व सीट से एनसीपी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी को हराया. 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी और मनसे के उम्मीदवार अमित ठाकरे को हार का मुंह देखना पड़ा. 

वर्ली सीट से आदित्‍य ठाकरे जीते, मिलिंद देवड़ा हारे

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा को वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे ने हराया. वहीं शरद पवार के पोते एवं एनसीपी (शरदचंद्र पवार) उम्मीदवार युगेंद्र पवार को बारामती निर्वाचन क्षेत्र में अजित पवार ने हरा दिया. 

नासिक जिले में निर्दलीय उम्मीदवार समीर भुजबल शिवसेना उम्मीदवार से हार गए. वह एनसीपी छोड़कर नांदगांव सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. 

अशोक चव्‍हाण की बेटी ने दर्ज की जीत 

पहली बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण ने नांदेड़ जिले की भोकर सीट से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button