देश

महाराष्ट्र में BJP,शिवसेना, NCP के बीच अब तक फंसा सीट शेयरिंग पर पेंच, कैसे बनेगी बात?

महाराष्ट्र NDA में सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच.(फाइल फोटो)

मुंबई:

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी लगातार सीट शेयरिंग (Maharashtra BJP Seat Sharing) के फॉर्मूले पर फोकस कर रही है, यही वजह है कि कई राज्यों में सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. लेकिन महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे का पेंच अब तक फंसा हुआ है. इसके पीछे की वजह शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी का खुद के लिए 22 सीटें मांगना है. जबकि खबर यह है कि बीजेपी अपने लिए 30 सीटें रखना चाहती है और बची हुई 18 सीटों को शिवसेना और एनसीपी के साथ बांटना चाहती है. जबकि दोनों ही दल बीजेपी की इस डील को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, यही वजह है कि राज्य में सीट शेयरिंग पर अब तक बात नहीं बन सकी है. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-“उनके लिए ‘फ़ैमिली फर्स्ट’, मेरे लिए ‘नेशन फर्स्ट’…”, विपक्ष पर PM मोदी का करारा वार

BJP से शिवसेना-NCP मांग रहीं 22 सीटें

शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी के विधायक और प्रवक्ता संजय शिरसाट ने भी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए 22 सीटें मांगने की पुष्टि की है. हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर राज्य में कोई पेंच नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुंबई आ रहे हैं. तीनों पार्टी के नेता बैठकर बीच का रास्ता निकालने को लेकर बातचीत करेंगे. संजय शिरसाट ने कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हमारी भी ताकत लगनी चाहिए, ये हमारी भी जिम्मेदारी है. उन्होंने साफ किया कि उनका समर्थन सिर्फ बीजेपी के लिए ही है. 

यह भी पढ़ें :-  'ऐसे लोगों का राम नाम सत्य होना...' : अपराधियों को सीएम योगी आदित्यनाथ की चेतावनी

अमित शाह सुलझाएंगे सीट शेयरिंग का पेंच

संजय शिरसाट ने ये भी बताया कि अमित शाह कोई झगड़ा सुलझाने नहीं बल्कि जायजा लेने महाराष्ट्र आ रहे हैं. वह वर्षा बंगले पर भी जाएंगे. बातचीत से सभी मुद्दे हंसते खेलते सुलझ जाएंगे. उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे जो भी तय करेंगे पार्टी उसी को मानेगी. अमित शाह संग बीटिगं बंद दरवाजे में होगी या खुले में, इस सवाल पर शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि बड़े नेताओं की मीटिंग बंद दरवाजे में ही होती है. जब उनसे पूछा गया कि बंद दरवाजे की मीटिंग में बाद में बातों से मुकर जाते हैं, इस पर शिरसाट ने कहा कि पांच साल हो गए, आज तक सच बाहर नहीं आया ये उनकी कमजोरी है. उन्होंने कहा कि बाहर आने के बाद बंज दरवाजे में हुई बातचीत के बारे में बताना चाहिए. 

संजय शिरसाट ने कहा कि जब बैठक हो जाएगी तो से बात जरूर साझा की जाएगी कि कौन सी सीट पर चुनाव लड़ा जाएगा, सभी सहयोगियों के बीच कितनी सीटों पर बात बनी है. इसके साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे पर ही बात करके पलटने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-14-15 मार्च को हो सकता है लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button