देश

महाराष्‍ट्र परिणाम : कोपरी-पाचपाखाडी में चलेगा CM एकनाथ शिंदे का जादू या केदार दिघे बनेंगे विधायक?


नई दिल्‍ली :

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे (Maharashtra Election Results) आज आएंगे. इस दौरान कुछ सीटों पर हर किसी की नजर रहेगी. इनमें से कोपरी-पाचपाखाडी सीट (Kopri-Pachpakhadi Seat) सबसे खास है. यहां से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) उम्‍मीदवार हैं. इस चुनाव में उन्‍हें शिवसेना यूबीटी के केदार दिघे से चुनौती मिल रही है, जो शिंदे के राजनीतिक गुरु आनंद दिघे के भतीजे हैं. इस सीट पर कुल 9 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं. 

महाराष्ट्र का स्कोर

पार्टी कौन आगे
MVA 55
NDA 221
OTH 12
उम्‍मीदवार का नाम पार्टी मतों का अंतर 
एकनाथ संभाजी शिंदे शिवसेना  आगे
केदार प्रकाश दिघे शिवसेना (यूबीटी)
सुरेश तुलसीराम पाटिलखेड़े निर्दलीय
अहमद अफजल शेख निर्दलीय
जुम्मन अहमद खान पठान निर्दलीय
मनोज तुकाराम शिंदे निर्दलीय
मुकेश कैलाशनाथ तिवारी निर्दलीय
बाबूकुमार काशीनाथ कांबले लोकराज्‍य पार्टी 
सुशीला काशीनाथ कांबले रिपब्लिकन बहुजन सेना 

कोपरी-पक्षपाखड़ी सीट से लगातार जीत रहे शिंदे 

कोपरी-पक्षपाखड़ी सीट शिंदे का गढ़ है. ठाणे जिले की इस विधानसभा सीट के बनने के बाद से ही शिंदे यहां से लगातार जीतते चले आ रहे हैं. यह सीट 2008 में अस्तित्‍व में आई और 2009 में यहां पर पहला विधानसभा चुनाव हुआ, जिसमें उन्‍होंने करीब 32 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. 2014 में उन्‍होंने 51 हजार से ज्‍यादा तो 2019 में 89 हजार से ज्‍यादा मतों से जीत दर्ज की. 

अग्निपरीक्षा से कम नहीं है यह विधानसभा चुनाव 

एकनाथ शिंदे के लिए यह चुनाव अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव में उनकी व्‍यक्तिगत जीत के साथ ही पार्टी की जीत के भी बड़े मायने होंगे. शिवसेना के बंटने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. 

यह भी पढ़ें :-  शादीशुदा महिला से रिलेशनशिप के शक ने ली युवक की जान, पढ़ें पूरा मामला


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button