दुनिया
दक्षिण लेबनान में इजरायल का बड़ा हमला, 10 दमकल कर्मियों की मौत

बेरूत:
लेबनान (Lebanon) पर इजरायल (Israel) के हमले लगातार जारी हैं. एक बार फिर दक्षिण लेबनान पर इजरायल ने बड़ा हमला किया है, जिसमें 10 दमकलकर्मियों की मौत हो गई है. दक्षिण लेबनान के एक अधिकारी ने कहा कि रात भर हुए हमले में यह दमकलकर्मी मारे गए हैं. नगर निगम अधिकारी रेडा अशौर ने कहा कि बाराशीट में एक स्थानीय अग्निशमन केंद्र को रात में एक इजरायली हमले ने निशाना बनाया. मौके पर 10 दमकलकर्मी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आठ लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं.