दुनिया

तुर्किए की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला, 3 नागरिकों की मौत, 2 आतंकवादी भी ढेर


अंकारा:

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी TUSAS पर हमला हुआ है. तुर्किये के गृहमंत्री आली यरलीकाया ने X पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है. हमले में अब तक 3 नागरिकों की मौत हो गई है. वहीं, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. हमले में 14 लोग घायल भी हुए हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

ये हमला ऐसे समय में हुआ जब तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ब्रिक्स समिट में शिरकत करने रूस के कजान पहुंचे हैं. एर्दोगन भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बातचीत करेंगे. 

तुर्किए के गृहमंत्री अली येरलिकाया X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया, “तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया. दुर्भाग्य से इसमें हमारे कई लोग मारे गए हैं.” अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. 

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में डॉक्टर समेत 7 लोगों की मौत, 5 घायल

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावरों की संख्या 3 थी. इनमें एक महिला भी शामिल है. ये सभी टैक्सी से पहुंचे थे. उनलोगों ने पहले बम धमाका किया. फिर फायरिंग शुरू कर दी. इनमें से एक आत्मघाती हमलावर था, जिसने खुद को बम से उड़ा दिया. बाकी 2 ने लोगों पर फायरिंग करना शुरू कर दी.

भारतीय समय के मुताबिक, ये हमला बुधवार शाम 6:30 बजे के आसपास हुआ. फिलहाल एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. लोकल मीडिया के मुताबिक, इस कंपनी में करीब 15 हजार लोग काम करते हैं. यहां सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया है.

अंकारा में धमाके की तस्वीरे और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोकल मीडिया ने अंकारा के उत्तर में करीब 40 किलोमीटर (25 मील) दूर छोटे से शहर काहरमंकाज़ान में धमाके के फुटेज शेयर किए हैं. फुटेज में TUSAS की बिल्डिंग से आग की लंबी लपटें और धुआं उठते देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें :-  जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकियों ने प्रवासी मजदूर को बनाया निशाना, 5 दिनों में ऐसी दूसरी घटना

हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल की इमारत पर किया ड्रोन अटैक, PM नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश

लोकल मीडिया हैबर्टर्क टीवी ने बताया कि यह विस्फोट तब हुआ, जब इस्तांबुल में डिफेंस और एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के लिए एक ट्रेड फेयर चल रहा था. यूक्रेन के शीर्ष राजनयिक ने इस हफ्ते इस मेले का दौरा किया था.

बता दें कि तुर्की का रक्षा क्षेत्र अपने बेकरटार ड्रोन के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है. देश के निर्यात राजस्व का करीब 80%  हिस्सा यहीं से आता है. 2023 में निर्यात राजस्व 10.2 बिलियन डॉलर से अधिक होने की उम्मीद है.

एयर स्ट्राइक और जमीनी ऑपरेशन…हर तरफ गिर रहे बम, लेबनान पर कहर बनकर टूट रहा इजरायल


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button