नोएडा: स्कूटी पर "अश्लील" रील बनाना पड़ा महंगा, लगा 80,500 का जुर्माना
नोएडा :
नोएडा पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बृहस्पतिवार को दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव मचाने और अश्लील हरकत करने के आरोप में मामला दर्ज किया. वीडियो में कथित तौर पर उन्हें शहर की सड़क पर ‘लापरवाही से’ और बिना हेलमेट पहने स्कूटी पर जाते हुए देखा जा सकता है. एक ओर कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने वीडियो को ‘अश्लील’ बताया, तो दूसरी ओर नोएडा यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए स्कूटी मालिक पर कुल 80,500 रुपये का जुर्माना लगाया है.
यह भी पढ़ें
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि तीनों के खिलाफ सेक्टर 113 थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना, मानव जीवन को खतरे में डालना), 290 (सार्वजनिक रूप से उपद्रव मचाना), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता), 336 और 337 (दूसरों के जीवन को खतरे में डालने या चोट पहुंचाने वाले कार्य) के तहत एक अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘अश्लील वीडियो बनाने और लापरवाही से स्कूटी चलाने के आरोपी जमुना प्रसाद उर्फ पीयूष और अश्लील हरकतें कर रहीं विनीता व प्रीति को आज यहां वेदवन पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया.’
प्रवक्ता ने कहा, ”26 मार्च को वेदवन पार्क के सामने आरोपी लापरवाही से स्कूटर चला रहा था और पीछे बैठी महिलाएं सरेआम अश्लील हरकतें कर रही थीं. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.” पुलिस ने बताया कि स्कूटी ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा गांव के पास रहने वाली विनीता के नाम पर पंजीकृत है.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर में’चाचा बनाम भतीजे’की जंग, दूसरे चाचा की भूमिका पर INDIA गठबंधन की निगाह?