देश

महुआ मोइत्रा केस में ममता बनर्जी ने साधी चुप्पी, लेकिन अपने मंत्री के लिए CBI-ED को दे दी चेतावनी

मल्लिक के खिलाफ ईडी की छापेमारी पर नाराज ममता बनर्जी बनर्जी ने कहा, “…(उन्हें) ब्लड शुगर है. अगर उनकी मौत हो जाती है, तो हम सीबीआई और ईडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. वे लोगों पर अत्याचार करते हैं और उनसे (अन्य) लोगों के नाम लेने को कहें. यह अत्याचार है.”

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों से खुद को दूर कर लिया है. महुआ पर संसद में सवाल पूछने के लिए 2 करोड़ कैश लेने का आरोप है. टीएमसी ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह एथिक्स कमेटी की जांच के बाद उचित फैसला लेगी.

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ ब्रायन ने कहा था कि संबंधित सदस्य को मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया है और पार्टी समिति की जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है.

TMC सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) के मामले में 31 अक्टूबर को बुलाया है. एथिक्स कमेटी के चीफ विनोद के सोनकर ने यह जानकारी दी. इसके पहले आज (26 अक्टूबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी सुनवाई हुई. महुआ के वकील जय अनंत देहाद्राई एथिक्स कमेटी के सवालों का जवाब देने पहुंचे.

यह भी पढ़ें :-  डॉक्टर्स की मांगों के आगे झुक गईं ममता, कौन सी मांगें मानी, हुई और क्या बात?

जय अनंत के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे भी कमेटी के सामने पेश हुए. दुबे ने ही TMC सांसद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछे.

बीजेपी ने ममता बनर्जी की चुप्पी पर उठाए सवाल

इस पूरे मामले में टीएमसी की चुप्पी पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने दावा किया कि महुआ मोइत्रा को त्याग दिया गया है. ममता बनर्जी की चुप्पी उनकी पार्टी के नेता के अपराध की स्वीकृति है. बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने पूछा, “महुआ मोइत्रा पर तृणमूल का रुख साफ है- हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. महुआ अपना बचाव खुद करेंगी.”

बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “इसका क्या मतलब है: 1) तृणमूल ने स्वीकार किया कि महुआ मोइत्रा ने गंभीर उल्लंघन किए, जिसमें रिश्वत के बदले में प्रतिद्वंद्वी कॉर्पोरेट यूनिट द्वारा विदेशी धरती से संचालित होने के लिए लॉग-इन आईडी और पासवर्ड देना भी शामिल है? 2) अगर ऐसा है, तो फिर तृणमूल उसे बर्खास्त करने के बजाय अभी भी क्यों उन्हें बरकरार रखे हुए है.”

इससे पहले सीनियर बीजेपी नेता और पार्टी के बंगाल संचालन के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि ममता बनर्जी ने महुआ मोइत्रा को “त्याग” दिया है. 

ये भी पढ़ें:-

रिश्वत लेकर संसद में सवाल: एथिक्स कमेटी ने कहा-महुआ मोइत्रा का केस ‘गंभीर’ , 31 अक्टूबर को बुलाया

“बकरे की अम्मा कितने दिन खैर मनाएगी”: महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की बैठक से पहले निशिकांत दुबे

Explainer : कैसे काम करती है लोकसभा की एथिक्स कमेटी? महुआ मोइत्रा के खिलाफ क्या हो सकती है कार्रवाई?

यह भी पढ़ें :-  क्‍या संजय रॉय के अलावा कोई और भी शामिल... कोलकाता रेप-मर्डर की गुत्‍थी सुलझा देगी DNA रिपोर्ट

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button