देश

INDIA गठबंधन की बैठक में PM के चेहरे को लेकर ममता बनर्जी ने रखा खरगे के नाम का प्रस्ताव- सूत्र

इंडिया गठबंधन की बैठक आज…

विपक्षी गठबंधन इंडिया की दिल्ली के अशोका होटल में बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे और रणनीति पर चर्चा हुई. पटना, बेंगलुरु और मुंबई होते हुए इंडिया गठबंधन की बैठकों का कारवां दिल्ली पहुंच था. मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया. सूत्रों ने बताया कि INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में प्रस्तावित किया.

INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला जल्द
INDIA अलायंस की मीटिंग में सीट शेयरिंग फॉर्मूले, अलायंस के कोऑर्डिनेटर, चुनावी एजेंडा और चुनावी मुद्दे समेत इलेक्शन मैनेजमेंट को लेकर चर्चा हुई. सूत्रों के मुताबिक, सीट शेयरिंग को लेकर डिटेल चर्चा हुई, टीएमसी समेत कई दलों ने सीट शेयरिंग के लिए 31 दिसंबर की डेडलाइन रखी है.

सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई- JMM सांसद महुआ माजी
INDIA गठबंधन की बैठक पर JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई हैं…प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई…अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है.”

22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ” यह पहली बार है जब देश में 151 संसद सदस्यों को निलंबित किया गया है. यह गलत है, हम इसके खिलाफ लड़ेंगे. हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं. हमने 22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है.”

यह भी पढ़ें :-  आंध्र प्रदेश : जगन रेड्डी के सलाहकार प्रशांत किशोर की उनके प्रतिद्वंदी टीडीपी प्रमुख से खास मुलाकात !

बैठक में मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था- के.सी. वेणुगोपाल
INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “यह बहुत सफल और सार्थक बैठक रही. मुख्य फोकस सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देना था.”

सीट शेयरिंग पर मिलकर काम करेंगे- कांग्रेस
सीट शेयरिंग पर हम मिलकर काम करेंगे. राज्यो में हमारे लोग हैं वो इस पर मिलकर बात करेंगे और अगर राज्यो में बात नहीं बनेगी तो इंडिया गठबंधन में हम बात करेंगे. सभी राज्यों में मुद्दा सुलझ जाएगा- कांग्रेस

सांसदों के निलंबन के विरोध में 22 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन होंगे- जयराम रमेश

28 में से 12 दल प्रधानमंत्री के रूप में खरगे के नाम पर सहमत- सूत्र
28 में से 12 दल प्रधानमंत्री के रूप में खरगे के नाम पर सहमत- सूत्र

पहले जीत कर आना है, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ये बाद की बात है- खरगे
पहले जीत कर आना है, कौन प्रधानमंत्री बनेगा ये बाद की बात है- खरगे

लोकतंत्र को बचाना है तो सबको मिलकर लड़ना होगा- खरगे
142 सांसदों को सदन के बाहर निकाला गया है, इसके खिलाफ भी प्रस्ताव पास किया गया है कि ये अलोकतांत्रिक है. लोकतंत्र को बचाना है तो सबको मिलकर लड़ना होगा, हम तैयार हैं.

बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया- प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खरगे
इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया. पूरे देश में कम से कम 8 से 10 जॉइंट मीटिंग करने का तय हुआ है. गठबंधन के दल एक मंच पर नहीं आएंगे तो लोगों को इसकी जानकारी नहीं मिलेगी.

अरविंद केजरीवाल ने ममता बनर्जी के प्रस्ताव का समर्थन किया

बैठक में अरविंद केजरीवाल ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का समर्थन करते हुए कहा कि देश में पहला दलित प्रधानमंत्री बनाने का यह मौका है. मैं ममता दीदी के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.

INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में किया प्रस्तावित: सूत्र
INDIA गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में किया प्रस्तावित: सूत्र

INDIA गठबंधन अपने मकसद में सफल नहीं होगा- हेमा मालिनी
INDIA गठबंधन की बैठक पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “इनका मकसद संसद नहीं चलने देना और मोदी सरकार को उखाड़ के फेंक देना है, इसलिए वे लोग इतनी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वो सफल नहीं होंगे.”

यह भी पढ़ें :-  उधार लो लेकिन... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया मोदी सरकार का 'एसेट प्लान'

INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के निलंबन की निंदा की गई: सूत्र
INDIA गठबंधन की बैठक में विपक्षी सांसदों के संसद से निलंबन पर चर्चा की गई और निंदा की गई: सूत्र

एक मंच पर देश के विपक्ष का आना मायने रखता है- सुप्रिया श्रीनेत

INDIA गठबंधन की बैठक पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “ये बड़ी निर्णायक बैठक है और इसके पहले भी जो INDIA गठबंधन की बैठक हुई है वो महत्वपूर्ण बैठक हुई है. एक मंच पर देश के विपक्ष का आना मायने रखता है, आज के वक्त में जब 141 विपक्षी सांसदों को मनमाने ढंग से निरकुंश सत्ता के चलते सस्पेंड कर दिया गया है, मुझे लगता है कि मोदी जी ऐसा और करते रहें और हम सब एक साथ और आते रहेंगे. जिस तरह से विपक्षी सांसदों का सस्पेंशन हुआ है, बेरोजगारी है और संसद में जो चूक हुई है इन सभी मुद्दों पर आज चर्चा होगी.

INDIA गठबंधन की बैठक में अभी तक पहुंचे नेता

1. मल्लिकार्जुन खरगे

2. राहुल गांधी

3. सीताराम येचुरी

4. डेरेक ओ ब्रायन

5. ममता बनर्जी, अभिषेक बैनर्जी

6. राघव चड्ढा

7. उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे

8. अखिलेश यादव

INDIA गठबंधन की बैठक थोड़ी देर में

INDIA गठबंधन की बैठक थोड़ी देर में, मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव समेत कई नेता पहुंचे. 

जीतने की क्षमता के आधार पर हो सीटों का बंटवारा

इंडिया ब्लॉक की बैठक में पहुंची जेएमएम सांसद महुआ माझी: 2024 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और मुझे यकीन है कि गठबंधन दल यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि हाल के विधानसभा चुनावों में की गई गलतियां दोहराई नहीं जाएं. उन्होंने आगे कहा, सीटों का बंटवारा जीतने के लिए काम करना पड़ेगा.

केजरीवाल एमके स्टालिन से मुलाकात करके निकले

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एमके स्टालिन से मुलाकात करके निकले.

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मिले थे

सोमवार को अरविंद केजरीवाल ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे से मिले थे और आज एमके स्टालिन से मुलाकात की है. देश की जनता की उम्मीद पर कैसे खरा उतरा जाए और कैसे महंगाई बेरोजगारी से मुक्ति दिलाई जाए और मजबूत सरकार दी जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई. कैसे इंडिया गठबंधन को मजबूत किया जाए इस पर चर्चा हुई. देश की जनता वैकल्पिक सरकार की तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है.

यह भी पढ़ें :-  Jharkhand Election result 2024 LIVE: कौन आगे-पीछे, 81 सीटों की पूरी लिस्ट देखें

‘इंडिया’ गठबंधन की अब तक तीन बैठक हो चुकी हैं
अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए 26 विपक्षी दलों ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है. ‘इंडिया’ गठबंधन की अब तक तीन बैठक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में हो चुकी है.

‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में सकारात्मक एजेंडा तय करने, सीट के बंटवारे, नए सिरे से रणनीति बनाने, और साझा जनसभाओं को लेकर मुख्य रूप से चर्चा संभव है. यह बैठक अपराह्न तीन बजे दिल्ली के अशोका होटल में होगी. बैठक से पहले तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद किया जाएगा.

हेमंत सोरेन बैठक में भाग नहीं लेंगे

हेमंत सोरेन आज की इंडिया एलायंस की बैठक में भाग नहीं लेंगे. उनकी जगह लोकसभा में संसदीय दल के नेता विजय हांसदा, महुआ मांझी और पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भाग लेंगे. 

विधानसभा चुनावों में हार का पड़ सकता है असर
हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम का असर गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर भी पड़ता दिख रहा है. कांग्रेस को मध्य प्रेदश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. ऐसे में इन राज्यों में समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल जैसे सहयोगी भी सीट मांग सकते हैं. हालांकि, इन राज्यों में मिले वोट शेयर से कांग्रेस उत्साहित है. पार्टी का मानना है कि इन राज्यों में अन्य दलों के पास कोई ठोस दावेदारी नहीं है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button