देश

ममता बनर्जी का विदेश में भारत को अपमानित करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण : गिरिराज सिंह

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी के लंदन दौरे पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर की गई एक टिप्पणी के कारण वह भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. 

ब्रिटेन की यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी से पूछा गया था कि क्या भारत 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. उन्होंने इस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया, जिसके बाद भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने उनकी आलोचना की.

भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “सच्चाई को छुपाना और भारत का अपमान करना, ये दोनों काम ममता बनर्जी कर रही हैं. पूरी दुनिया आज (भारत की) बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को देख रही है, जान रही है और सम्मान कर रही है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है, इस बात को आईएमएफ कह रहा है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब ममता बनर्जी और टुकड़े-टुकड़े गैंग विदेश जाते हैं, तो भारत को अपमानित करने का काम करते हैं.”

ब्रिटेन की यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी से एक इंटरव्यू में कहा गया था, “हम ब्रिटेन में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. जल्द ही वह तीसरे नंबर पर होगा. मेरा अनुमान है कि भारत 2060 तक पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.”

इस सवाल के जवाब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं इससे असहमत हूं.” इस जवाब के बाद ममता भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गई हैं. इससे पहले भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया.

यह भी पढ़ें :-  निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव हुआ तो बीजेपी सत्‍ता से बाहर हो जाएगी : मायावती

अमित मालवीय ने कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से परेशानी है. यह वाकई शर्मनाक है. विदेशी धरती पर ऐसा व्यवहार कौन कर सकता है?”

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button