Manish Sisodia Live: मनीष सिसोदिया आज आएंगे राजघाट, AAP कार्यकर्ताओं में भी भरेंगे जोश

दिल्ली:
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia Bail) शुक्रवार को 17 महीने बाद आखिरकार जेल से बाहर आ गए. उनके जेल से बाहर निकलने की खबर ने आम आदमी पार्टी कामें एक बार फिर से नया जोश भर दिया है. जेल से बाहर आते ही सिसोदिया सबसे पहले केजरीवाल के घर पहुंचे और उनके माता-पिता, पत्नी और बच्चों से मुलाकात की. सिसोदिया आज राजघाट जाएंगे. इसके साथ कई अन्य जगह जाने का भी उनका प्रोग्राम है.
राजघाट जाकर करेंगे पुष्पांजलि अर्पित
मनीष सिसोदिया आज सुबह 9 बजे राजघाट जाएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उनको पुष्प अर्पित करेंगे. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रह सकते हैं.
हनुमान मंदिर जाकर लेंगे आशीर्वाद
मनीष सिसोदिया सुबह 9.30 बजे के करीब कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पूजा अर्चना करेंगे और बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे.
AAP कार्यालय जाकर करेंगे कार्यकर्ताओं को संबोधित
मनीष सिसोदिया का आज सुबह 11 बजे आम आदमी पार्टी मुख्यालय जाकर वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. AAP संगठन महामंत्री और सांसद संदीप पाठक ने दी है. केजरीवाल के जेल जाने के बाद से पार्टी कार्यकर्ता काफी निराश हैं. मनीष सिसोदिया एक बार फिर से आप कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे.
सीएम केजरीवाल के परिवार से मिले सिसोदिया
जेल से रिहाई के बाद मनीष सिसोदिया शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल के माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया और हालचाल जाना. इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.
मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी में जश्न का माहौल है. आप सांसद संजय सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ‘यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है’.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व AAP नेता मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, “हमें खुशी है कि वह जेल से रिहा हो गए हैं…यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है…” pic.twitter.com/bJeq3tZZc7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2024
सिसोदिया की एक झलक पाने के लिए कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. पुलिस ने बैरिकेडिंग कर बड़ी मुश्किल से समर्थकों को संभाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें-तिहाड़ से बाहर आए मनीष सिसोदिया के सामने क्या हैं 5 बड़े चैलेंज?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं