देश

पूर्व CM, दिग्गज नेता और बाला साहेब के करीबी मनोहर जोशी, जिनको प्यार से कहा जाता था 'जोशी सर'

नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता रहे मनोहर जोशी का आज 86 साल  की उम्र में निधन (Manohar Joshi Died) हो गया. हार्ट अटैक के बाद उन्हें हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया था. सुबह 3 बजकर 2 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. मनोहर जोशी न सिर्फ  5 साल तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे बल्कि लोकसभा स्पीकर भी रहे. पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मनोहर जोशी शिवसेना के संस्थापक रहे बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के सबसे करीबी और भरोसेमंद सहयोगियों में से एक थे.मनोहर जोशी को जब पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो उनका हालचाल जानने उद्धव ठाकरे, पत्नी रश्मि और परिवार के अन्य सदस्यों भी अस्पताल पहुंचे थे. राजनीतिक हलकों में उन्हें प्यार से ‘जोशी सर’ कहा जाता था. 

यह भी पढ़ें

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन

मनोहर जोशी का निजी जीवन और शिक्षा

मनोहर जोशी का पूरा नाम मनोहर गजानन जोशी था. वह महाराष्ट्र के दिग्गज नेता माने जाते थे. उनका 2 दिसंबर 1937 को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के नंद्वी में हुआ था. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की और फिरअपना करियर एक टीचर के रूप में शुरू किया था, इसके बाद उनका रुझान राजनीति की तरफ बढ़ा.साल 1864 में उन्होंने अनघा जोशी से विवाह किया था. साल 2020 में 75 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. मनोहर जोशी का एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनके बेटे का नाम उन्मेश जोशी है.

यह भी पढ़ें :-  महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना के दिग्गज नेता मनोहर जोशी का 86 साल की उम्र में निधन

मनोहर जोशी का राजनीतिक करियर

मनोहर जोशी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी. उन्होंने1967 में राजनीति में प्रवेश किया और 40 सालों से ज्यादा समय तक शिवसेना से जुड़े रहे. मनोहर जोशी साल 2006 से 2012 तक वह राज्यसभा के सदस्य रहे. वह शिवसेना से विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे. 1976 से 1977 तक वह मुंबई के मेयर भी रहे. उन्होंने 1990-91 के दौरान महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में भी कार्य किया. 1999 के आम चुनावों में, उन्होंने शिवसेना के टिकट पर मुंबई उत्तर-मध्य लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी.

साल 1995 से 1999 तक वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे. मनोहर जोशी अविभाजित शिवसेना की तरफ से राज्य के मुख्यमंत्री बनने वाले पहले नेता थे. सांसद के तौर पर भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं. साल 2002 से 2004 तक वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में लोकसभा अध्यक्ष रहे. मनोहर जोशी, कांग्रेस के शिवराज पाटिल के बाद इस प्रतिष्ठित पद पर काबिज होने वाले राज्य के दूसरे व्यक्ति बने. वह साल 1991 से 1996 तक इस पद पर रहे. मनोहर जोशी मुंबई सेंट्रल निर्वाचन क्षेत्र से सांसद भी रहे, उन्होंने छह साल तक राज्यसभा सांसद भी रहे. 

ये भी पढ़ें-Explainer : माया और राम करेंगे BJP के लिए बोनस का काम? समझें- UP के दलित वोटों का गुणा-गणित

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button