मौत को मात देकर कजाकिस्तान प्लेन क्रैश में जिंदा बचे कई लोग, सामने आया वीडियो
कजाकिस्तान प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल
कजाकिस्तान के अकातू के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया है. अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद आग के गोले में तब्दील होता दिखाई दे रहा है. प्लेन के क्रैश होने के बाद आसपास का नजारा बेहद खतरनाक दिख रहा है. लेकिन शुक्र की बात ये है कि इस प्लेन हादसे में कई लोग जिंदा बच गए. किसी प्लेन हादसे में लोगों का जिंदा बचना किसी चमत्कार के कम नहीं क्योंकि इतनी तेज रफ्तार में जब प्लेन जमीन से टकराता था तो वो मंजर इतना खतरनाक होता है. जिसकी महज कल्पना करके ही इंसान की रूह कांप जाती है. ऐसे में आग का गोला बने प्लेन के अंदर जो लोग होंगे उन पर क्या बीती होगी, इसके बारे में सोचना भी मुश्किल है.
कजाकिस्तान प्लेन क्रैश हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें कई यात्री प्लेन से सुरक्षित बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. अजरबैजान एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे.#Kazakhstan | #PlaneCrash pic.twitter.com/2olEpKKFdG
— The HindkeshariIndia (@ndtvindia) December 25, 2024
बदहवास हालात में लोग निकले प्लेन के बाहर
सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्लेन का हिस्सा टूटा दिखाई दे रहा है. जिसमें से बुरी तरह घायल लोग जिंदा बाहर निकल रहे हैं. कुछ लोग प्लेन में जिंदा बचे लोगों को बचाते दिख रहे हैं. वहीं प्लेन में जो भी लोग जिंदा बचे हैं, वो बिल्कुल खौफजदा दिखाई दे रहे हैं. ऐसे खतरनाक प्लेन हादसों में मुश्किल से ही लोग बच पाते हैं. मगर प्लेन में मौजूद कई लोग इस मामले में खुशकिस्मत थे कि वो जिंदा बच गए. प्लेन से जिस बुरे हाल में लोग बाहर निकल रहे हैं, उसे देख कोई भी विचलित हो सकता है. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम भी लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है.
क्रैश होते ही आग का गोला बना प्लेन
इस विमान क्रैश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान लैंड करते समय क्रैश होता दिख रहा है. लैंडिंग के दौरान क्रैश होने के बाद वहां आग का बहुत बड़ा गुबार दिख रहा है. यह प्लेन अजरबैजान एयरलाइंस का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाकू से रूस से जा रहा था ये विमान. ये हादसा किस वजह से हुआ है इसकी अब जांच की जा रही है. अजरबैजान एयरलाइंस ने इस हादसे को लेकर कहा कि जो विमान क्रैश हुआ है वो एंबरेयर 190 एयरक्राफ्ट था. इसका नंबर था J2-8243 था. बाकू से रूस के ग्रॉन्जी रूट जा रहे इस विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसी लैंडिंग के प्रयास के दौरान ये विमान क्रैश हो गया.