देश

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने जेल में मुस्कान और साहिल को दी रामायण, जानें कैसा था रिएक्‍शन

अरुण गोविल ने कहा कि रामायण धार्मिक ग्रंथ के साथ सामाजिक-पारिवारिक आचरण की गाइड है.


मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने ‘घर-घर रामायण’ अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों और कैदियों को रामायण का वितरण किया. इस दौरान जेल में बंद सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भी रामायण भेंट की गई है. 

सांसद अरुण गोविल ने पत्रकारों को बताया कि बहुत दिनों से मेरे मन में इच्छा थी कि जेल में रामायण बांटी जाए. उसी क्रम में आज यहां वितरित की गई है. सभी ने सिर झुका कर इसे स्वीकार किया है. जिसने स्वेच्छा से मांगा, उसी को दी गई है. आज हमने यहां पर डेढ़ हजार रामायण की प्रतियां बांटी हैं. जैसे ही हमारी जेल में एंट्री हुई तो पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. चार जगह हमने रामायण दी है. महिलाओं को रामायण दी गई है. 

सामाजिक-पारिवारिक आचरण की भी गाइड: गोविल

अरुण गोविल ने कहा कि सभी से आग्रह किया गया कि रामायण जरूर पढ़ें, तभी समझ में आएगा कि जीवन कैसे जीएं. रामायण धार्मिक ग्रंथ तो है ही साथ में सामाजिक और पारिवारिक आचरण की गाइड है. सभी लोगों ने बहुत श्रद्धा के साथ इसे सिर झुका कर स्वीकार किया है. कई कैदियों ने तो अंग्रेजी में मुझे ‘गुड जॉब’ बताया है. यह सुनकर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने उनसे कहा कि भाई तुम आ तो गए हो. आपके लिए शुभकामनाएं कि आप जल्द यहां से बाहर हों, लेकिन जाते वक्त यहां पर काम करके जाएं कि दोबारा यहां ना आना पड़े.  

यह भी पढ़ें :-  31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त होगा... सुकमा मुठभेड़ पर गृहमंत्री अमित शाह

सौरभ हत्याकांड के कैदियों को लेकर यह कहा

सौरभ हत्याकांड के कैदियों से मुलाकात के सवाल पर उन्‍होंने बताया कि उनसे मुलाकात हुई, लेकिन बात नहीं हुई. उन लोगों ने बहुत श्रद्धा के साथ इसे स्वीकार किया. मुस्कान की आंखों में आंसू के सवाल पर उन्होंने कहा कि संवेदनशीलता हर व्यक्ति में होती है. मैंने उनको समझाया नहीं है. रामायण से लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा. सभी धर्मों के लोगों ने बहुत श्रद्धा के साथ रामायण को स्वीकार किया है. अभी तक घरों में रामायण नहीं बांटी गई है, लेकिन जेल का अपना अनुभव होता है. गांव में लोग एक जगह एकत्रित हो जाते तो वहां वितरित की गई है. सभी लोगों ने यहां पर अनुशासन में आकर लाइन में लगकर रामायण की प्रतियां ली हैं.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button