देश

महबूबा महबूबा गाना… खुली जीप… एयर राइफल: रील के चक्कर में हैदराबाद के शख्स पर हो गया रियल केस


हैदराबाद:

रील बनाने के लिए लोग कभी-कभी सारी हदों को पार कर जाते हैं. यहां तक की न वो अपनी जान की परवाह करते हैं और न ही उन्‍हें पुलिस या कानून का भी कोई डर नहीं रहता है. ऐसा ही हैदराबाद में देखने को मिला है, जहां पर एक शख्‍स को अपनी रील के लिए अब एक रियल केस झेलना होगा. यह जनाब खुली जीप में एयर राइफल रखकर तेज आवाज में शोले फिल्‍म का महबूबा-महबूबा गाना बजाते निकले थे. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 21 साल के अफजुद्दीन एक खुली जीप में भीड़भाड़ वाली सड़क पर से गुजरते नजर आ रहे हैं. जीप के डैशबोर्ड पर एयर राइफल रखी है और बैकग्राउंड में शोले फिल्‍म का मशहूर गाना ‘महबूबा-महबूबा’ बज रहा है. इस दौरान अफजुद्दीन अपने पैर भी जीप के डैशबोर्ड पर रख लेता है. 

हैदराबाद के बंजारा हिल्‍स में शूट किया वीडियो

यह वीडियो हैदराबाद के बंजारा हिल्स के रोड नंबर एक पर स्थित सरवी होटल के पास शूट किया गया था.  अब पुलिस ने उपद्रव करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. 

पुलिस ने 21 साल के अफजुद्दीन और जीप ड्राइवर को पकड़ लिया है. साथ ही रील में दिखाई गई एयर गन को जब्त कर लिया. 

पेशे से वीडियोग्राफर है आरोपी

पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशे से वीडियोग्राफर है और अक्सर रील बनाने के लिए एयर गन का इस्तेमाल करता है. 

यह कोई पहला मामला नहीं है, जब रील के चक्‍कर में किसी शख्‍स के खिलाफ केस हुआ है. ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते हैं. बावजूद इसके रील बनाने वाले कई लोग इन मामलों से कोई सबक नहीं लेते हैं. 

यह भी पढ़ें :-  उत्तर प्रदेश : अयोध्या में सरयू घाट पर भव्य आरती का आयोजन, ऐतिहासिक दिवाली मनाने की तैयारी


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button