ट्रंप को गोली मारने वाले को मेलानिया ने "राक्षस" बताया, जानें और क्या-क्या कहा
मेलानिया ट्रंप ने रविवार को कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी एक “शैतान” था. एक्स पर साझा किए गए अपने बयान में मेलानिया ने कहा, “एक शैतान जिसने मेरे पति को एक अमानवीय राजनीतिक मशीन समझकर डोनाल्ड के जुनून, उनकी हंसी, सरलता, संगीत के प्रति प्रेम और प्रेरणा को खत्म करने का प्रयास किया.”
— MELANIA TRUMP (@MELANIATRUMP) July 14, 2024
वहीं ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा,‘‘ मैं सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी कानून प्रवर्तन अधिकारियों की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए आभारी हूं. मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करती रहूंगी. मैं आपसे प्यार करती हूं पापा…”