देश

मर्सडीज ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, साइकिल सवार की मौत


नई दिल्‍ली:

साउथ ईस्ट दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है. यहां एक कार ने साइकिल सवाल शख्‍स को जबरदस्‍त टक्‍कर मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. साइकिल को टक्‍कर मारने के बाद कार सवार वहां से फरार हो गया. गाड़ी के नंबर की पहचान कर जब पुलिस आरोपी के घर पहुंची, तो ड्राइवर ने पुलिस स्‍टेशन में सरेंडर कर दिया. बताया जा रहा है कि एक्‍सीडेंट के वक्‍त गाड़ी ड्राइवर हीी चला रहा था. 

कार के मालिक ने बताया कि गाड़ी पिछले एक महीने से ड्राइवर के पास ही थी. वह इस कार को बेचना चाह रहे हैं, इसलिए ड्राइवर को दे रखी थी. पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना का ये मामला 17 अगस्‍त का है. एक्‍सीडेंट के बाद मदनपुर खादर के ही निवासी राजेंद्र केहती ने पुलिस को फोन किया था. राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि एक खून में लथपथ एक शख्‍स सड़क पर पड़ा हुआ है. पुलिस जब घटनास्‍थल पर पहुंची, तो उसे सड़क किनारे एक शख का शव मिला. वहीं, उसकी साइकिल वहां से लगभग 150 मीटर दूर पड़ी हुई थी. 

मृतक की पहचान मदनपुर खादर निवासी राजेश के रूप में हुई है. 34 वर्षीय राजेश पेशे से माली था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दुर्घटना के आरोपी प्रदीप गौतम को गिरफ्तार कर लिया है. वह नोएडा के सेक्‍टर 46 का रहनेवाला है.  

साइकिल सवार को टक्‍कर  मारने वाली मर्सिडीज कार यूपी 16 बीएन 5555 मेसर्स एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्‍टर है, जिसे पुलिस ने जब्‍त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक राजेश का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.  

यह भी पढ़ें :-  इंडिगो की पुणे-जोधपुर फ्लाइट को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी

इसे भी पढ़ें :- बस ड्राइवर की गर्दन कटकर अलग! हरियाणा में ऐसा खौफनाक हादसा कि कांप गया हर कोई



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button