देश
मौसम विभाग ने अयोध्या के लिए लॉन्च किया अलग पेज, अगले 7 दिन तक का जान पाएंगे मौसम का हाल
IMD launched dedicated page for Ayodhya : राम मंदिर को लेकर पूरी दुनिया की नज़र अयोध्या पर है. सभी लोग रामलला के दर्शन करना चाहते हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने अपनी वेबसाइट पर एक अलग पेज अयोध्या का जोड़ा है. इसकी मदद से लोग अगले 7 दिन तक के मौसम की स्थिति के बारे में जान पाएंगे. जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग ने अयोध्या में मौसम विभाग का नेटवर्क बिछाने का काम तीन से चार महीने पहले शुरू किया था. इसके तहत जहां महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मौसम विभाग का बाकायदा कार्यालय प्रारंभ हो गया है वहीं अयोध्या में आटोमैटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) भी लगा दिया गया है.